ऑनलाइन संगीत कार्यशाला: ग्वालियर के युवा संगीतकारों को मिला महान अवसर

ऑनलाइन संगीत कार्यशाला: ग्वालियर के युवा संगीतकारों को मिला महान अवसर

ग्वालियर सिद्ध पीठ श्री गंगा दास की बड़ी शाला में दो दिवसीय संगीत समारोह का आयोजन शनिवार को किया गया। शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्थाएं स्वर संस्कार गुरुकुल एवं रागायन के संयुक्त तत्वाधान में यह दो दिवसीय कार्यक्रम लक्ष्मीबाई कॉलोनी स्थित सिद्ध पीठ श्री गंगा दास की बड़ी शाला में आयोजित होगा। इसमें शनिवार को संगीत गुरुकुल के विद्यार्थियों के लिए एक ऑफलाइन एवं ऑनलाइन संगीत कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। इसमें बड़ी संख्या में संगीत के छात्र एवं ग्वालियर की प्रख्यात गायिका स्वर्गीय श्रीमती वीणा सहस्त्रबुद्धे  की बंदिशों को छात्रों ने सीखा। स्वर संस्कार संगीत गुरुकुल के गुरु संजय देवले एवं रागायन के अध्यक्ष महंत स्वामी स्वामी रामसेवक दास महाराज ने यहां बताया कि स्वर संस्कार संगीत गुरुकुल और रागायन दोनों ही शहर की प्रतिष्ठित संगीत संस्थाएं हैं जो शास्त्रीय संगीत की विरासत से युवा पीढ़ी को जोड़ने का काम कई सालों से कर रही हैं। उन्होंने बताया कि 28 जनवरी को सुबह 11 बजे संगीत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में जानी-मानी गायिका सुलेखा भट्ट का ख्याल गायन  होगा। सुलेखा भट्ट प्रख्यात गायिका वीणा सहस्त्रबुद्धे की शिष्या हैं ।कार्यशाला में 45 विद्यार्थी ऑफलाइन मौजूद रहे जबकि 80 विद्यार्थी देश और दुनिया के अलग-अलग शहरों से जुड़े रहे।
 बाइट-रामसेवक दास,महंत बड़ी गंगा दास की शाला