शातिर साइबर ठग गिरोह द्वारा लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है
शातिर साइबर ठग गिरोह द्वारा लगातार लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जा रहा है ताजा मामले में सीआइएसएफ का आरक्षक बनकर आरोपि ने एक युवक के साथ साढ़े पांच लाख की आनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित युवक इसकी शिकायत करने कंपू स्थित सायबर सेल पहुंचा, लेकिन वहां सुनवाई नहीं हुई। ऐसे में युवक ने अपराध शाखा पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है।
एडिशनल एसपी क्राइम राजेश दंडोतिया ने बताया कि आदर्शपुरम निवासी उदयभान सिंह ने दो महीने पहले उसने मकान किराए पर देने के लिए ओएलएक्स एप पर विज्ञापन पोस्ट किया था। इसे देखकर एक व्यक्ति का फोन आया। उसने खुद को सीआइएसएफ का आरक्षक बताते हुए नाम बबलू कुमार बताया। उसने कहा उसकी पोस्टिंग एयरपोर्ट में हो रही है। इसलिए नजदीक ही घर किराए पर लेना है। मकान पसंद है। अग्रिम भुगतान अकाउंट में कर देगा। कुछ दिन बाद दूसरे नंबर से फोन आया। और उदयभान का खाता मांगने वाले ने अपना नाम एसआइ रवि कुमार बताया। उसने कहा किराए के 15000 रुपये अग्रिम भुगतान करना है। इसलिए उसे खाता नंबर दिया जाए, जब खाता नंबर दिया तो एक ओटीपी आ,ई जिसे बताते ही उसके खाते से पांच लाख 69 हजार 380 रुपये निकल गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा पड़ताल शुरू कर दी है.
बाइट,,, राजेश दंडोतिया एडिशनल एसपी क्राइम