ग्वालियर के दलित युवक जगदीश जाटव की मौत की पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है

पुलिस सुराग की तलाश में जुटी

ग्वालियर के दलित युवक जगदीश जाटव की मौत की पुलिस हत्या मानकर जांच कर रही है

ग्वालियर जिले के आंतरी थाना क्षेत्र के सांतऊ एवं खेरिया गांव के बीच खेत में मिली दलित युवक जगदीश जाटव की संदिग्ध मौत को पुलिस ने हत्या में तब्दील कर दिया है। इस मामले में अज्ञात हत्यारे के खिलाफ आंतरी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पता चला है कि उपनगर मुरार के साहू मोहल्ले में रहने वाले जगदीश जाटव किसी काम की कहकर  गुरुवार 18 अक्टूबर को अपने घर से निकला था लेकिन बाद में वह घर नहीं पहुंचा। इस बीच पुलिस ने 19 अक्टूबर को ग्रामीणों की सूचना पर खेरिया गांव के मोनू अग्रवाल के खेत में एक व्यक्ति की लाश बरामद की। तलाशी लेने पर उसकी जेब में कुछ कागजात मिले। जिसके आधार पर उसकी पहचान जगदीश जाटव के रूप में हुई। घर वाले इस मामले में कोई  जानकारी नहीं दे सके । लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि जगदीश जाटव की कनपटी में गहरी चोट और उसकी पसलियां टूटी हुई थीं। यह किसी भारी भरकम ऑब्जेक्ट से चोट पहुंचाने के बाद की स्थिति बनती है। इसलिए पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस उसके दोस्त और दुश्मनों की जानकारी हासिल कर रही है ताकि इस हत्याकांड की तह तक पहुंचा जा सके।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर