MP : 18 जिलों की 46 नगरीय निकाय में मतदान जारी, मतगणना 30 सितंबर को
27 सितंबर 22। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh)के 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में आज वोटिंग (Voting in 46 urban bodies today)हो रही है। अब तक 64% से ज्यादा मतदान हो चुका है। सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदाता वोट डाल सकेंगे। इस चुनाव में 46 नगरीय निकायों में 3422 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। 25 पार्षद निर्विरोध चुने जा चुके हैं। 18 जिलों के 46 नगरीय निकायों में हो रहे चुनाव में नाम वापसी के बाद 3422 उम्मीदवार मैदान में हैं।
30 सितंबर को होगी मतगणना
कुल 25 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इनमें से नगरीय निकाय खुरई में 21 और बम्हनीबंजर, बैहर, महेश्वर और थांदला में एक-एक पार्षद निर्विरोध चुने गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि 46 नगरीय निकायों में 4760 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 227 नाम निर्देशन-पत्र निरस्त किए गए। 1244 नाम निर्देशन-पत्र अभ्यर्थियों ने वापस ले लिए। अब (3422 candidates in the fray)3422 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं। आज मतदान होने के बाद 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से मतगणना होगी।