छापेमारी में लाखों रुपये की कच्ची शराब बरामद की गई
आबकारी पुलिस ने ग्वालियर में अवैध शराब धंधे के खिलाफ शुरू की पड़ताल
ग्वालियर जिले के आबकारी विभाग द्वारा पुरानी छावनी क्षेत्र में दो ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर लाखों रुपए की कच्ची शराब बनाए जाने का जखीरा बरामद किया गया है ।इस जखीरे को सैंपलिंग के बाद नष्ट कर दिया गया है ।यह अवैध शराब की भट्टियां सरकारी जमीन में चलाई जा रही थीं। लेकिन आबकारी पुलिस को देखकर अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोग वहां से भाग निकले। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ दो मुकदमे दर्ज किये है ।पहला मुकदमा सुसेरा कोठी के पास जलालपुर में दर्ज किया गया है जबकि दूसरा मामला मोहनपुर ईंट के भट्टे के पास हुई कार्रवाई के बाद दर्ज किया गया है। इस मामले में छह हजार किलो लाहन जप्त किया गया है। कार्रवाई में हाथ भट्टी शराब बनाने के अन्य सामान भी बरामद किए गए हैं ।आबकारी पुलिस के मुताबिक जप्त लाहन से लगभग तीन लाख से ज्यादा की हाथ भट्टी शराब बनाई जा सकती थी। इन सभी मामलों में 34 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस में आसपास के लोगों से अवैध शराब बनाने वाले लोगों के बारे में पड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल आबकारी विभाग को सूचना मिली थी कि पुरानी छावनी इलाके में दो ठिकानों पर अवैध शराब बनाई जा रही है। इस सूचना के बाद सुसेरा कोठी और मोहनपुर में ईंट भट्टों के पास छापा मार कार्रवाई की गई। जहां से आबकारी पुलिस को देखकर बदमाश वहां से भाग निकले। लेकिन मौके से आबकारी पुलिस को शराब बनाने का सामान मिला है। इसी आधार पर मुकदमा दर्ज किए गए हैं ।
बाइट-मनीष द्विवेदी,प्रभारी उड़न दस्ताबकारी,ग्वालियर