ग्वालियर के फूलबाग मैदान पर रानी लक्ष्मीबाई के बलिदान दिवस मनाया गया
ग्वालियर के फूलबाग मैदान के पास रानी लक्ष्मीबाई की समाधि पर आयोजित दो दिवसीय बलिदान मेले का बीती रात सांस्कृतिक आयोजन के साथ समापन हुआ जहां प्रदेश की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर वीरांगना लक्ष्मीबाई मेले में शामिल होने के लिए पहुंची मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आजादी के अमृत महोत्सव के 75 वर्ष में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई मेले में आने का अवसर मिला वीरांगना मेले में क्रांतिकारी वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित करने पर उसे ठाकुर ने कहा कि यह वह परिवार है जिन्होंने आजादी के लिए निस्वार्थ भाव से अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया ताकि हम आजादी से रह सके. उनका सम्मान करना हमारे लिए गौरव की बात है.
बाइट,,,, उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री मध्य प्रदेश
संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने ग्वालियर में कर्नाटक सरकार पर भी निशाना साधा है कर्नाटक सरकार के धर्मांतरण बिल संशोधन के मुद्दे पर कांग्रेस के खिलाफ मुखर होकर संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि यह देश के लिए दुर्भाग्य साली बात है धर्मांतरण ही राष्ट्रअंतरण है क्योंकि धर्मांतरण किसी भी राष्ट्र के लिए सबसे ज्यादा दुखदाई है.
बाइट,,,, उषा ठाकुर संस्कृति मंत्री मध्य प्रदेश