केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- ग्वालियर के विकास में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी
ग्वालियर के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश
ग्वालियर। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि ग्वालियर के विकास और प्रगति के लिए वह सतत प्रयासरत हैं और जो योजनाएं चल रही हैं उनमें तीव्रता लाने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। यह बात श्री सिंधिया ने शनिवार को ग्वालियर में विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा विकास कार्यों की मॉनिटरिंग बैठक के दौरान कही। बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। ग्वालियर की सड़कों को सुधारने के लिए पीडब्ल्यूडी और जीडीए सहित अन्य विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। जिसमें ग्वालियर शहर की 2595 किलोमीटर के नेटवर्क की सड़कों को ग्रेड अनुसार बांटने और उनके रखरखाव को लेकर योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इस समीक्षा बैठक में ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर के अलावा जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
ग्वालियर के पर्यटन और संस्कृति को दिया जाएगा बढ़ावा
बैठक के बाद पत्रकारों से चर्चा में केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के पर्यटन और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए काम किया जा रहा है। यूनेस्को द्वारा ग्वालियर को हेरिटेज अर्बन सिटी के रूप में चिन्हित किया गया है। एशिया का यह पहला शहर है, जिसे चुना गया है। यूनेस्को द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार पर्यटन को बढ़ावा देने के कार्य शहर में होंगे। इसके अलावा ग्वालियर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए भी आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। पार्किंग और सड़कों को मजबूत एवं सड़कों पर बिजली के खंभों को हटाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
एयरपोर्ट निर्माण कार्य का भूमि पूजन जल्द होगा
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर के एयरपोर्ट के विकास के लिए भूमि आवंटन सहित अन्य कार्य हो चुके हैं और यहां निर्माण कार्यों का टेंडर भी हो चुका है। बाउंड्रीवॉल निर्माण का काम इस समय चल रहा है और अगले एक-डेढ़ माह में भूमिपूजन का कार्यक्रम बन रहा है, जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम किया जाएगा। रेलवे स्टेशन के विकास कार्यों के लिए भी कार्य तीव्र गति से जारी है। उनकी इस संबंध में रेल मंत्री से बात हो गई है और रेल विकास को लेकर और रेलवे स्टेशन पर कार्यों को लेकर जल्दी रूपरेखा बनेगी।