सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर फिर आये आमने सामने,

कलेक्टर ने दिए धारा 144 लागू करने के आदेश...

सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर फिर आये आमने सामने,

पिछले कुछ दिनों से सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर दो समुदायों के बीच चल रहे तनाव को देखते हुए ग्वालियर में अफसरों की चिंता बढ़ गई है। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने अगले 2 महीने के लिए संबंधित क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी है, जिसके तहत सभी प्रकार के जुलूस, रैली, धरना-प्रदर्शन, चक्काजाम पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और ऐसे आयोजनों में हथियार लेकर चलने व प्रदर्शित करने पर भी रोक रहेगी। कलेक्टर ने आदेश में स्पष्ट किया है कि यदि किसी ने भी इस आदेश का उल्लंघन किया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी विजय सिंह भदौरिया ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से एक बार फिर ग्वालियर के चिरवाई नाका पर स्थापित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा को लेकर क्ष​त्रिय एवं गुर्जर समाज आमने-सामने आ रहे हैं। दोनों पक्ष के बीच कोई विवाद या तनाव के हालात न बनें, इसलिए धारा 144 लागू की गई है। इस मामले को लेकर दोनों पक्ष की तरफ से सोशल साइट्स पर भी कोई विवादित पोस्ट न हो, इसलिए सोशल साइट पोस्ट को भी प्रतिबंध के दायरे में रखा गया है। 

बाईट- विजय सिंह भदौरिया, सीएसपी