इंटक मैदान में रिचा शर्मा के सूफी गीतों से महकेगा तानसेन समारोह
रिचा शर्मा का सूफी गायन से सजेगा ग्वालियर का इंटक मैदान
ग्वालियर के प्रतिष्ठित तानसेन संगीत समारोह में शनिवार को इंटक मैदान में प्रख्यात गायिका रिचा शर्मा का कार्यक्रम होगा। जहां वे सूफी गायन की प्रस्तुतियां पेश करेंगी। इंटक मैदान में यह कार्यक्रम शाम 7 बजे से रात 10 बजे तक चलेगा। इंटक मैदान में संगीत प्रेमियों की बैठक व्यवस्था और अन्य जानकारी लेने संस्कृति विभाग के अलावा कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी पहुंचे। जहां उन्होंने अधीनस्थों को कार्यक्रम को लेकर दिशा निर्देश भी दिए हैं, और उन्होंने इस कार्यक्रम को भव्यता देने की बात कही है।
बाइट-अक्षय कुमार सिंह,कलेक्टर,ग्वालियर