काबुल यूनिवर्सिटी में बुक फेयर के दौरान हमलावरों ने फायरिंग की, 20 स्टूडेंट्स की मौत
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में सोमवार को आतंकियों ने बड़ा हमला किया। काबुल यूनिवर्सिटी में लगे बुक फेयर में घुसे तीन बंदूकधारियों ने छात्रों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। इस हमले में कम से कम 20 छात्रों की मौत हुई है। 40 घायल हैं। हमलावरों और सुरक्षाबलों के बीच अभी फायरिंग चल रही है। स्थानीय मीडिया के अनुसार यूनिवर्सिटी के उत्तरी गेट पर धमाका होने के बाद गोलीबारी शुरू हुई। न्यूज चैनल फुटेज में कई छात्र यूनिवर्सिटी परिसर के अंदर बचने के लिए भागते हुए दिख रहे हैं। सुरक्षा बल अंदर फंसे छात्रों को निकाल रहे हैं। पुलिस के मुताबिक, एक आतंकी को मार गिराया गया है। अब तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।