सिलेंडर में लगी आग से आतिशबाजी में हुआ विस्फोट तो जोरदार धमाके के साथ उड़ी मकान की छत
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी की घटना
ग्वालियर ब्रेकिंग
सिलेंडर में लगी आग से पास में रखी आतिशबाजी में हुआ विस्फोट
जोरदार धमाके के साथ उड़ी मकान की छत
आगकी चपेट में आई महिला गंभीर रूप से झुलसी अस्पताल में कराया भर्ती
ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी की घटना
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां
धमाके के बाद घर में लगी आग को पाया गया काबू
विनोद जैन द्वारा किराए पर ले रखा गया था मकान
पत्नी चंदा जैन हादसे में हुई है घायल
मकान में अवैध रूप से रखी हुई थी आतिशबाजी
ग्वालियर शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र में स्थित शंकर कॉलोनी में आधी रात को एक घर में विस्फोट होने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घर के लोगों का कहना है कि वहां रखे सिलेंडर में विस्फोट हुआ है जबकि दमकल को मौके से सही हालत में सिलेंडर बरामद हुआ है । घर में अवैध रूप से जमा की गई आतिशबाजी में विस्फोट होने की आशंका है ।खास बात यह है कि आधी रात को शंकर कॉलोनी में यह विस्फोट इतना तेज था कि घर की छत उड़ गई थी। जिसमें दब कर महिला चंद्रा देवी घायल हुई है। यह मकान किन्हीं विनोद जैन का बताया गया है। पुलिस ने रात को रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद मकान को सील कर दिया था मंगलवार को सुबह एफ एस एल की टीम और अन्य अधिकारियों ने पहुंचकर वहां विस्फोटक सामग्री के बारे में जानकारी हासिल की है। दरअसल सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात को जनकगंज थाना क्षेत्र के शंकर कॉलोनी में आगजनी की सूचना मिली थी ।इसके बाद महाराज बाड़े से फायर ब्रिगेड का दस्ता मौके पर पहुंच गया था।एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पर लिया गया ।लेकिन घर में विस्फोट होने से छत और मकान क्षतिग्रस्त हो गया था दो कमरों में इस विस्फोट का असर बताया गया है। पुलिस ने सभी तथ्यों को अपनी जांच के दायरे में लिया है। कारोबारी विनोद जैन का परिवार आधी रात को अपने घर में था तभी खाना आदि खाने के बाद अचानक विस्फोट हो गया ।पड़ोसियों की मदद से पुलिस और फायरब्रिगेड को सूचना दी गई और जल्द ही वहां रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया।
बाइट-राजेश चंदेल,एसएसपी,ग्वालियर