सोशल मीडिया पर हिंसा का वीडियो वायरल: ग्वालियर में सात भाइयों के गोठ में हुआ हमला, पुलिस ने शीघ्र गिरफ्तारियों की शुरुआत की
ग्वालियर शहर के माधवगंज थाने के पीछे सात भाई की गोठ में रहने वाला कुशवाह परिवार पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान है। दरअसल कस्तूरी बाई कुशवाह मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में अपनी पुत्रवधू के साथ पहुंची। जहां उन्होंने बताया कि निर्माणाधीन मकान में छज्जा निकालने को लेकर पड़ोसी सोनिया राव और उसकी लड़कियां पप्पी एवं मोनिका उसे कई दिनों से परेशान कर रही हैं और छज्जा नहीं निकालने दे रही है ।18 जनवरी की रात को तो कुछ लोगों को बुलाकर कस्तूरी के बेटे भारत कुशवाह पर हमला भी किया गया। इसके सीसीटीवी फुटेज भी पीड़ित फरियादी ने पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने मामले की गंभीरता देखते हुए माधवगंज के थाना प्रभारी को इस मामले में तुरंत संज्ञान लेकर वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस को सौंपी सीसीटीवी फुटेज की सीडी में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग एक राय होकर युवक के पीछे भाग रहे हैं और उस पर हमला कर रहे हैं ।एसपी की जनसुनवाई में पहुंची महिला कस्तूरी बाई और उसकी पुत्रवधू रजनी कुशवाह का कहना है कि सोनिया राव पप्पी राव और भोपाल में काम करने वाली उसकी बेटी मोनिका राव भाड़े के गुंडो से उनके परिवार पर हमला कर रहे हैं और उसे झूठे छेड़छाड़ और बलात्कार के मुकदमे में फंसाने के भी धमकी दे रहे हैं।
बाइट-रजनी कुशवाह,पीड़ित महिला
बाइट-गजेंद्र सिंह वर्द्धमान,एडिशनल एसपी,ग्वालियर