सिंधिया ने ग्वालियर में भगवान श्रीराम के आगमन पर कहा, रामराज्य का सपना होगा हकीकत

सिंधिया ने ग्वालियर में भगवान श्रीराम के आगमन पर कहा, रामराज्य का सपना होगा हकीकत

ग्वालियर के अयोध्या धाम पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भगवान श्री राम और माता सीता की पूजा अर्चना की, उनके साथ राज्य सरकार में मंत्री कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और नारायण सिंह कुशवाहा मौजूद रहे,इस मौके पर सिंधिया ने भारत में रामराज्य स्थापित होने का विश्वास जताया है।
सिंधिया ने 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को ग्वालियर चम्बल अंचल मध्यप्रदेश राष्ट्र और पूरे विश्व के लिए ऐतिहासिक बताया, उन्होंने पूरे विश्व में मौजूद भगवान राम के भक्तों अनुयायियों को बधाई दी उनका कहना था कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिवस स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा, भगवान श्री राम अपनी जन्मभूमि में स्थापित हुए हैं ये संभव हो पाया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प और विचारधारा के आधार पर संभव हुआ है, भारत में रामराज्य स्थापित होगा न्याय सबके लिए समन्वय सबके लिए गरीब को गरीब से मुक्त करवाना एक प्रगतिशील राष्ट्र जो विश्व गुरु के रूप में विश्वपटल पर उभरेगा, वहीं गुना में एसपी कलेक्टर पर नाराजगी जताने के सवाल पर उन्होंने चुप्पी साध ली।

बाइट-: ज्योतिरादित्य सिंधिया (केंद्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री भारत सरकार)