अस्पताल में नवजात बच्चों के परिजनों ने भगवान राम के महोत्सव में मनाई खुशियों की दिवाली
ग्वालियर के अस्पताल में जन्मित बच्चों ने रौंगत में मनाया भगवान रामलला का आगमन
ग्वालियर देश में भगवान रामलला के आगमन पर दिवाली जैसा माहौल है। ऐसी ही एक दिवाली ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल में मनाई गई।जहां भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे अस्पताल परिसर में दिए जलाए गए। इसके साथ ही अस्पताल में भर्ती व नवजात बच्चों के परिजनों ने स्टाफ के संग मिलकर पटाखे फोड़े और दिवाली मनाई। एसएनसीयू की प्रभारी वंदना शरीन ने बताया कि सालों बाद एक ऐसा मौका आया है। जब भगवान राम अयोध्या के मंदिर में विराजमान हो हो गए हैं। जब भगवान अयोध्या वापस आए थे तब भी दिवाली मनाई गई थी। और आज भी वे अपने घर में वापस आए हैं। तो इस खुशियों को लेकर हमने भी अस्पताल परिसर में छोटी सी दिवाली मनाई है। आज 17 बच्चों का जन्म हुआ है और उनके परिजन बेहद उत्साहित हैं। और उत्साह में पटाखे और फुलझड़ियां चल रहे हैं। इसके साथ ही हमारा स्टाफ भी काफी खुश है और अपने बच्चों के साथ इस पल को खुशियों में मान रहा है। वंदना ने बताया कि पूरे परिसर में आते के दीए जलाए गए हैं। जिसके लिए एक छोटी सी शुरुआत मैंने की थी बाद में लोगों का सहयोग मिलता गया और लगभग पूरे परिसर में 21 किलो आटे के दीपक बनाए गए हैं। और स्टाफ परिजनों के सहयोग से पूरे परेशान में इन दोनों को रखा गया है। जिनकी जगमगाहट से पूरा परिसर जगमगा रहा है। इसके साथ 22 तारीख को जन्म बच्चों के परिजनों का कहना है कि आज जैसे अयोध्या में भगवान राम का आगमन हुआ है। इस तरह आज हमारे घर में जिस बच्चे का जन्म हुआ है उसे राम का आशीर्वाद समझकर हम अपनाएंग। और उसके लिए पूरे परिवार में खुशियां मनाई जा रही है। अस्पताल में तो सीमित ही लोग हैं। लेकिन घर पर बड़ी संख्या में लोग खुशियां मना रहे हैं।
बाइट- वंदना शरीन प्रभारी एसएनसीयू
बाइट- नवजात बच्चों के परिजन