शिवपुरी में जानलेवा टकराव में 3 की मौत, 3 घायल

शिवपुरी जिले के चक्रामपुर में पुरानी रंजिश पर 2 पक्षों में विवाद

शिवपुरी में जानलेवा टकराव में 3 की मौत, 3 घायल

शिवपुरी जिले के चक्रामपुर मैं दिल दहला देने वाली घटना घटी है। पुरानी रंजिश पर 2 पक्षों के विवाद में कार में आगजनी, तोड़फोड़ और जानलेवा हमले में एक ही परिवार के 6 लोगों में 3 की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में इलाज जारी है। आरोपी पक्ष का एक युवक भी गोली लगने से घायल हुआ है। जिसे भी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। ट्रॉमा सेंटर में घायल आरोपी को देख मृतक के परिजनों रिश्तेदारों ने हंगामा कर दिया। जिसे देखते हुए पुलिस बाल बुलाकर तैनात कर दिया गया है। वही पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज किया है। 


दरअसल शिवपुरी नरवर थाना क्षेत्र के चक्रामपुर गांव निवासी मुन्ना भदौरिया और वीर सिंह कुशवाह के परिवार के सदस्यों के बीच दोपहर के वक्त विवाद हो गया। इसके बाद जब मुन्ना भदौरिया के परिवार के 4 सदस्य मुन्ना का भाई लक्ष्मण, मुन्ना के 2 बेटे योगेंद्र, राजेंद्र और भतीजा हिमांशु बोलेरो में सवार होकर कही से घर वापस आए तभी उसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने बोलेरो में तोड़फोड़ कर उसमें आग लगा दी। बोलेरो में आग की चपेट में आने से हिमांशु सेंगर की घटनास्थल पर मौत हो गई। बाकी तीन लोगो ने बोलेरो से बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। लेकिन हमलावरो ने कुल्हाड़ी लाठी डंडों से उन तीनो पर हमला कर दिया जिसे देख बचाने आए मुन्ना भदौरिया और उनकी पत्नी आशा को भी नहीं छोड़ा। इस जानलेवा हमले के दौरान पांचो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और आरोपी पक्ष का एक युवक दिनेश कुशवाह गोली लगने से घायल हो गया। बाकी सभी आरोपी फरार हो गए। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए प्राथमिक तौर पर नरवर के शासकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों ने सभी घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान आशा भदोरिया और देवर लक्ष्मण भदौरिया की मौत हो गई। वही मुन्ना भदौरिया और दोनो बेटे योगेंद, राजेंद्र की हालत नाजुक बनी हुई है। जिनका इलाज अभी भी जारी है। घटना का पता चलते ही मृतक के और भी रिश्तेदार अस्पताल पहुंचे जहां आरोपी पक्ष के घायल को देख उन्होंने अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामे की खबर लगते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा। जहां हंगामा कर रहे लोगों को समझाया और मामले को शांत कराया।मृतक 20 साल का हिमांशु सेंगर छतरपुर का रहने वाला था और मृतक आशा का भतीजा लगता था वह दिवाली के बाद भाई दूज पर बुआ से टीका करने के लिए आया था और यहीं बुआ के घर कुछ दिन के लिए रुक गया था। बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान साउंड तेज चलाने पर दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ था। तभी से कुशवाह और भदौरिया परिवार के बीच रंजिश चली आ रही थी।फिलहाल पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ क्रॉस मामला दर्ज कर फरार अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


बाइट-संध्या परिहार - मृतक की रिश्तेदार

बाइट-डी श्रीनिवास वर्मा -ADGP ग्वालियर रेंज