अमेरिका में सभी फ्लाइट्स ठप, कंप्यूटर सिस्टम में बड़ा फाल्ट, राष्ट्रपति बाइडेन ने मांगी रिपोर्ट

450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं

अमेरिका में सभी फ्लाइट्स ठप, कंप्यूटर सिस्टम में बड़ा फाल्ट, राष्ट्रपति बाइडेन ने मांगी रिपोर्ट

वॉशिंगटन। अमेरिका में बुधवार को नोटिस टू एयर मिशन्स सिस्टम में खराबी के चलते सभी फ्लाइट्स ठप हो गई हैं। मीडिया के अनुसार अब तक 3,578 फ्लाइट्स लेट हो चुकी हैं। 450 डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। सिविल एविएशन की वेबसाइट पर इस बात की पुष्टि की गई है। अमेरिकी इतिहास में इस तरह की यह पहली घटना है। इस पूरे मामले पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रिपोर्ट मांगी है। मीडिया से बातचीत में बाइडेन ने कहा कि सभी एयरक्राफ्ट सेफ तरीके से लैंड कर सकते है। अभी हम उन्हें टेकअॉफ की मंजूरी नहीं दे सकते। फिलहाल कहना भी मुश्किल है इस बड़ी दिक्कत की वजह क्या है। उम्मीद करते हैं कि दो घंटे में हमें इस बारे में विस्तार से जानकारी मिल जाएगी। मैं खुद इस मामले की मॉनिटरिंग कर रहा हूं। अमेरिकी इतिहास में पहली बार इतनी बड़ी तकनीकी खराबी के बाद व्हाइट हाउस का भी बयान आया। प्रेस सेक्रेटरी कैरीन जीन पियरे के हवाले से मीडिया ने कहा कि  ट्रांसपोर्टेशन सेक्रेटरी कुछ देर पहले प्रेसिडेंट जो बाइडेन से मिले। उन्होंने इस परेशानी के बारे में प्रेसिडेंट को जानकारी दी है। अब तक की जांच के आधार पर हम कह सकते हैं कि यह सायबर अटैक का मामला नहीं है, लेकिन प्रेसिडेंट ने इस मामले की पूरी और गंभीरता से जांच के आदेश दिए हैं।