नगर निगम ग्वालियर के नवागत आयुक्त शिवम वर्मा ने चार्ज संभाला

शहर की सफाई व्यवस्था देखने निकले नवागत निगमायुक्त वर्मा

नगर निगम ग्वालियर के नवागत आयुक्त शिवम वर्मा ने चार्ज संभाला

ग्वालियर। नवागत नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने आज पहले ही दिन शहर में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया तथा स्वच्छता कर्मियों से भी चर्चा कर सफाई व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त नरोत्तम भार्गव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त वर्मा ने मंगलवार को चार्ज संभालने से पूर्व ही शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। वर्मा ने बस स्टैंड, थाटीपुर, मुरार एवं सिटी सेंटर सहित विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था देखी तथा सफाई व्यवस्था में संलग्न सफाई कर्मियों से चर्चा कर सफाई के बारे में जानकारी ली और उन्हें आवश्यक निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त भार्गव ने निगमायुक्त को शहर की सफाई व्यवस्था के बारे में आवश्यक जानकारियां दीं। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त वर्मा ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं होगी। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी से एवं निष्ठापूर्वक करें तथा ग्वालियर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण में उच्च रैंक दिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और ग्वालियर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएं।

नगर निगम ग्वालियर के नवागत आयुक्त शिवम वर्मा ने चार्ज संभाला और निगम अधिकारियों को ईमानदारी से काम करने के साथ शासन की सभी योजनाओं का लाभ सीधे लोगों तक पहुंचे, ऐसे प्रयास करने की बात कही, साथ ही ग्वालियर को सफाई में दोबारा से टॉप पर लाने की कोशिश करने की भी बात कही।