गुजरात ब्रिज हादसा: 136 शव मिले, अभी भी खगाली जा रही नदी, 9 गिरफ्तार
31 अक्टूबर 22। गुजरात के मोरबी केबल ब्रिज हादसे में अब तक 136 लोगों की जान जाने की खबर सामने आयी है। बड़ी संख्या में लोग घायल भी बताएं जा रहे हैं। रेस्क्यू टीमें लगातार नदी के मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर इस हादसे को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। जिसमें अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में कल यानि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मोरबी पहुंचेंगे। जहां वो पीड़ित परिवारवालों से मुलाकात करेंगे।
मामले में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी रेस्क्यू ऑपरेशन की समीक्षा की है। तो वही हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मोरबी हादसे के बाद प्रशासन ने जूल ब्रिज प्रबंधन के प्रबंधक, रखरखाव टीम के प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304, 308, 114 के तहत अपराध दर्ज कराया है. शिकायत में कहा गया है कि पुल का उचित रखरखाव नहीं किया गया था।
फिलहाल हादसे में बचाव अभियान जारी है। जिसमें अधिकारियों ने बताया कि 'बचाव अभियान पूरी रात चला. सेना की टीमें, राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और भारतीय वायु सेना के जवान मौके पर हैं, मलबे के बीच फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं'।