अब सभी ट्रेनों में मिलने लगा गरमा-गर्म खाना, राजधानी भोपाल से रीवा के लिए मिली सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

देश में कोविड को लेकर सकारात्मक परिणाम आने से आईआरसीटीसी ने बहाल की सेवा

अब सभी ट्रेनों में मिलने लगा गरमा-गर्म खाना, राजधानी भोपाल से रीवा के लिए मिली सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन

भोपाल। रेलवे ने आज या सोमवार से कैटरिंग की कोरोना से पूर्व की सुविधा को बहाल कर दिया है, अब 100 फीसदी ट्रेनों में गरमा-गर्म खाना मिलना शुरू हो गया है। भारतीय रेलवे खान-पान और पर्यटन निगम लिमिटेड यानी आईआरसीटीसी इस सुविधा को बहाल कर लोगों को बड़ी राहत दी है। खाने की बहाली पूरी सावधानियों के साथ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की सेवाएं लगभग 428 ट्रेनों में बहाल कर दी गई हैं। कोरोना संक्रमण के घटते प्रभाव को देखते हुए 21 दिसंबर से ही करीब 30 प्रतिशत और 22 जनवरी तक 80 प्रतिशत भोजन सेवा की बहाली शुरू हो गई थी। प्रीमियम ट्रेनों राजधानी, शताब्दी, दुरंतो में भोजन 21 दिसंबर 2021 को ही बहाल कर दिया गया था। 23 मार्च 2019 को कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर इस सुविधा को निलंबित कर दिया गया था। सुरक्षा कारणों की वजह से रेलवे ने ट्रेनें भी रोक दी थीं। अब देश में कोविड को लेकर सकारात्मक परिणाम दिखाई दे रहे हैं। केस कम हो रहे हैं। इसलिए रेलवे प्रशासन ने इसे दोबारा शुरू कर दिया। वहीं राजधानी भोपाल से रीवा के लिए सप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की सौगात मिली है। 

21 कोचों के साथ चलेगी रीवा-कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन
राजधानी भोपाल से विंध्य क्षेत्र के लिए भी नई ट्रेन के रूप में साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन की बड़ी सौगात मिली है। इस नई ट्रेन को दिल्ली से केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाई। रीवा रेलवे स्टेशन पर मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम और सांसद जनार्दन मिश्रा की मौजूदगी में ट्रेन को शुरू किया गया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष खुद सफर करते हुए भोपाल के लिए रवाना हो गए। रेल अधिकारियों ने बताया कि गाड़ी संख्या 02196 रीवा-कमलापति साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन प्रत्येक शनिवार को दोपहर 2.30 बजे रीवा स्टेशन से रवाना होगी, जो 3.25 बजे सतना, फिर मैहर 4.03 बजे, कटनी मुड़वारा 4.55 बजे, दमोह 6.40 बजे, सागर 7.45 बजे, बीना 9.15 बजे, विदिशा 10.20 बजे और 11.25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। यह ट्रेन 1 वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी, 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 2 सामान्य श्रेणी और 2 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोचों के साथ चलेगी।