आईएसआईएस की धमकी : मैगजीन के जरिए अयोध्या मामले का बदला लेने की बात कही

बाबरी केस में रिहा हुए लोगों पर आतंकी संगठन की नजर

आईएसआईएस की धमकी : मैगजीन के जरिए अयोध्या मामले का बदला लेने की बात कही

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने अपनी मैगजीन के जरिए धमकी दी है और प्रोपेगेंडा फैलाने का प्रयास किया है। आतंकी संगठन ने अपनी मैगजीन का 9वां संस्करण जारी किया है, जिसमें युवाओं को भड़काने के बाद जिहाद के लिए प्रेरित किया है। इंडिया टीवी को मिली जानकारी के मुताबिक आईएसआईएस ने मैगजीन में कहा है कि अयोध्या मामले का बदला लेने की बात कही है। मैगजीन में एक धर्म विशेष के लोगों को बरगलाने की बातें लिखी गई हैं तथा झूठा प्रोपेगेंडा फैलाया गया है। मैगजीन से जानकारी मिल रही है कि आतंकी संगठन आईएसआईएस की नजर बाबरी केस में रिहा हुए लोगों पर है। मैगजीन में लोगों को हथियार उठाकर जिहाद छेड़ने के लिए कहा गया है। मैगजीन में अयोध्या मामले का बदला लेने के लिए धर्म विशेष के लोगों को उकसाया जा रहा है। देश की सुरक्षा एजेंसियों की इस मैगजीन पर नजर है।

मैगजीन में आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है
मैगजीन आईएसआईएस के सभी कैडर में डार्क वेब और खुफिया टेलीग्राम चैनल्स के जरिये पहुंचाई गई। मैगजीन का टाइटल है वायस आॅफ हिंद यानी ज्ीम टवपबम व् िभ्पदक और इसमें कई आपत्तिजनक तस्वीरों का इस्तेमाल हुआ है। मैगजीन में अदालतों के आदेशों को नहीं मानने की बात भी लिखी गई है। इसमें लिखा गया है कि बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक कारण है जिसके लिए इस्लामिक स्टेट के लड़ाके लड़ेंगे। पत्रिका ने धमकी दी है कि जो लोग आईएसआईएस की वसूली में विश्वास नहीं करते हैं, उन्हें दंडित किया जाएगा।