भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं
खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते मंगलवार 24 जनवरी को नहीं चलाएगा 314 ट्रेनें
नई दिल्ली। खराब मौसम और पटरियों की मरम्मत व निर्माण कार्य के चलते मंगलवार 24 जनवरी को भारतीय रेलवे ने 314 ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं। एक दिन पहले भी रेलवे ने 366 ट्रेनें रद्द की थी। आज झारखंड एक्सप्रेस, नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस और शान ए पंजाब एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की कई गाडि़यां नहीं चलेंगी।
भारतीय रेल की नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम पर अपलोड की गई लिस्ट के अनुसार, आज 275 गाड़ियों को पूरी तरह रद्द कर दिया है। 39 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है। 25 ट्रेनों को आज रिशैड्यूल भी किया गया है। इसके अलावा 8 ट्रेनों का मंगलवार को रूट डायवर्ट भी किया है। अगर आज आपको ट्रेन में सफर करना है तो घर से स्टेशन जाने से पहले ट्रेन का स्टेटस जरूर चेक कर लेना चाहिए।
ट्रेनें हुई रद्द -
जो मुख्य ट्रेनें आज रद्द हुई हैं उनमें 04030 फरुखनगर- दिल्ली सराय रोहिल्ला, 04041 दिल्ली सराय रोहिल्ला – फरुखनगर, 00469 हावड़ा जंक्शन – नई दिल्ली, 01605 पठानकोट – जौलमुखी रोड, 01625 धुरी जंक्शन – बठिंडा, 03592 आसनसोल – बोकारो स्टील सिटी, 04268 प्रतापगढ़ जंक्शन – वाराणसी, 12033 कानपुर सेंट्रल – नई दिल्ली, 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस भागलपुर – आनंद विहार टर्मिनल, 2398 महाबोधि एक्सप्रेस नई दिल्ली – गया जंक्शन, 12370 कुंभ एक्सप्रेस देहरादून- हावड़ा, 12497 शेन पंजाब एक्सप्रेस नई दिल्ली – अमृतसर जंक्शन, पूर्वोत्तर एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – कामाख्या, 12596 हमसफ़र एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल – गोरखपुर, झारखंड एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल हतिया, 14006 लिच्छवी एक्सप्रेस आनंद विहार टर्मिनल- सीतामढ़ी और 4218 ऊंचाहार एक्सप्रेस चंडीगढ़ प्रयागराज संगम शामिल हैं।
ऑनलाइन देखें स्टेटस -
ट्रेन का स्टेटस जानने के लिए रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाना होगा।