महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिशे की कार टक्कर में मौत

महाराष्ट्र में जर्नलिस्ट की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पत्रकार ने उसके खिलाफ खबर लिखी थी, कुछ ही घंटों बाद कार से मारा टक्कर

महाराष्ट्र के रत्नागिरी में पत्रकार शशिकांत वारिशे की कार टक्कर में  मौत

मुंबई। महाराष्ट्र के रत्नागिरी में सोमवार को पत्रकार शशिकांत वारिशे को एक कार ने टक्कर मार दी थी। मंगलवार को उनकी मौत हो गई। इस मामले में रत्नागिरी पुलिस ने आरोपी पंढरीनाथ आंबेरकर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि आंबेरकर उसके खिलाफ खबर लिखे जाने से नाराज था। इसके चलते उसने पत्रकार की हत्या कर दी।

शशिकांत वारिशे ने घटना वाले दिन ही आरोपी आंबेरकर के खिलाफ एक खबर लिखी थी, जिसमें PM मोदी, राज्य के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ आंबेरकर की फोटो थी। खबर में वारिशे ने लिखा था कि किसान जिस रिफाइनरी के निर्माण का विरोध कर रहे हैं, उसमें शामिल एक क्रिमिनल ने पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम के साथ अपना बैनर लगाया है। इस खबर लिखने के कुछ घंटों बाद ही वारिशे का एक्सीडेंट हो गया।

आरोप - रिफाइनरी से जुड़े मुद्दे पर रिपोर्टिंग करने की वजह से मर्डर किया
कोंकण इलाके में बन रही रिफाइनरी के खिलाफ प्रदर्शन कर रही कमेटी के प्रेसिडेंट अशोक वालम ने पुलिस में बयान दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि वारिशे का मर्डर आंबेरकर ने किया है। इस हत्या में जितने लोग शामिल हैं, सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।

अशोक ने बताया कि सोमवार को वारिशे ने वॉट्सऐप पर एक खबर शेयर की थी, जिसमें कुछ नेताओं के साथ आंबेरकर की फोटो थी। इस खबर को फॉरवर्ड करने के 4-5 घंटों के भीतर ही उनका एक्सीडेंट हो गया। मीडिया संगठनों और पत्रकारों भी सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार से इस केस में कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।