एमपी सीएम शिवराज ने कहा- जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे, मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा

मुख्यमंत्री ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से कलेक्टर, कमिश्नर, आईजी व एसपी के साथ बैठक की

एमपी सीएम शिवराज ने कहा- जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे, मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने सोमवार को प्रशासनिक और पुलिस अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि सारी तैयारियां हो गई हैं। जिन्हें ज्यादा जरूरी है, उन्हें पहले टीका लगे। मैं बाद में वैक्सीन लगवाऊंगा। कलेक्टर, कमिश्नर और पुलिस अधिकारियों की कॉन्फ्रेंस में शिवराज ने ये भी कहा कि मेरा किसी से राग-द्वेष नहीं है, लेकिन जो परफार्मेंस देगा, वही टिकेगा। हमें शहरों में विकास चाहिए, अंधी गलियों में नहीं चलेंगे। हर जिले का सालाना प्लान तैयार करें। उपलब्ध संसाधनों के आधार पर पंचायत तक के प्लान बनना चाहिए। 3 जनवरी को ड्रग कंट्रोलर ने भारत बायोटेक यानी स्वदेशी वैक्सीन कोवैक्सिन और कॉक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की कोवीशील्ड को इमरजेंसी इस्तेमाल के लिए अप्रूवल दिया है। वहीं यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा था कि भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा।