बाप-बेटे ने की आत्महत्या: इकलौते बेटे ने लगाई फांसी, जब पिता ने देखा तो उसने दूसरे पेड़ से लगा ली फांसी़ 

जानकारी के अनुसार पैसों को लेकर दोनों में हुई थी कहा-सुनी, जबलपुर जिले के मझगवां क्षेत्र के फनवानी गांव की घटना, परिवार की आर्थिक स्थित थी खराब

बाप-बेटे ने की आत्महत्या: इकलौते बेटे ने लगाई फांसी, जब पिता ने देखा तो उसने दूसरे पेड़ से लगा ली फांसी़ 

जबलपुर जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर मझगवां क्षेत्र के फनवानी गांव में शनिवार को दिल दहला देने वाला वाकया सामने आया। शुक्रवार रात पैसे खर्च करने को लेकर बाप-बेटे में कहासुनी हुई। सुबह नौ बजे पहले इकलौता बेटे फिर पिता ने आम के पेड़ से लटककर फांसी लगा ली। दोनों की लाश 35 मीटर के अंतराल में दो पेड़ों से लटकता देख ग्राम कोटवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में लिया है। फनवानी गांव निवासी चतुर्भुज पटेल (53) और उसका इकलौता बेटा सरमन पटेल (28) सुबह नौ बजे 20 मिनट के अंतराल पर घर से निकले। पहले बेटा सरमन निकला था।

दोनों की लाश गांव के बाहरी छोर पर उनके ही खेत में लगे दो आम के पेड़ से लटकती मिली। सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक मौत हो चुकी थी।

मृत चतुर्भुज पटेल के परिवार में सिर्फ इकलौता बेटा व पत्नी, बेटी की हो चुकी है शादी
चतुर्भुज पटेल बेटी अर्चना की शादी पहले ही कर चुके हैं। इकलौता बेटा सरमन पटेल, पत्नी तोतीबाई ही घर में थे। खुद के नाम पर थोड़ी जमीन थी। इस कारण सिकमी पर खेत लेकर खेती करते थे। परिवार आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। घर की भी माली हालत अच्छी नहीं है। सिकमी पर धान लगाया था। धान बेचकर घर में कुछ पैसे आए थे। बेटे ने इसमें कुछ रकम खर्च कर दी थी। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र में रात में कहासुनी हुई थी। दोनों ने गुस्से के चलते रात में खाना तक नहीं खाया था। बेटा व पति ने नहीं खाया, तो तोतीबाई भी भूखे पेट ही सो गई थी।

बेटा व पति को खो चुकी तोतीबाई की हालत देख लोगों की आंखें भी भर आईं
बेटा व पति को खो चुकी तोतीबाई की हालत देख लोगों की आंखें भी भर आई। वह रोते हुए बोल रही थी कि मैं भी जी कर क्या करूंगी। मेरी तो कोख और सुहाग दोनों उजड़ गई। दुख और सदमे में वह रह-रह कर बेहोश हो जा रही थी। भाई व पिता की मौत की खबर पाकर बेटी ससुराल से मायके पहुंची, तो वह भी बदहवास सी हो गई। ग्राम कोटवार की सूचना पर टीआई अन्नीलाल सैयाम पहुंचे थे। एफएसएल की मौजूदगी में दोनों शवों को उतारा गया। इसके बाद सिहोरा पीएम के लिए शव भेजा गया। टीआई के मुताबिक अभी तोती बाई की हालत ठीक नहीं है। उसके बयान के आधार पर ठोस वजह सामने आएगी कि आखिर किस तरह के पैसे खर्च करने पर विवाद हुआ था।