पीएम का तीसरा दौरा: फारबिसगंज में मोदी बोले- बिहार के लोगों ने जंगलराज व डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है 

2 रैलियों के जरिए मोदी 36 विधानसभा सीट को कवर करने की कोशिश करेंगे

पीएम का तीसरा दौरा: फारबिसगंज में मोदी बोले- बिहार के लोगों ने जंगलराज व डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार में चुनाव प्रचार का आज तीसरा दौर है। उन्होंने अररिया जिले के फारबिसगंज में रैली की। मोदी ने बिना नाम लिए राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की पवित्र भूमि ने ठान लिया है कि इस दशक में बिहार को नई ऊंचाई पर पहुंचाएंगे। बिहार के लोगों ने जंगलराज और डबल-डबल युवराजों को सिरे से नकार दिया है। बिहार में आज परिवारवाद और गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज लाने वाले जीत रहे हैं। मोदी दूसरी रैली सहरसा के पटेल मैदान पर 1 बजे होगी। इन 2 रैलियों के जरिए मोदी तीसरे फेज की 36 विधानसभा सीट को कवर करने की कोशिश करेंगे। आज ही 94 सीट पर वोटिंग भी हो रही है। मोदी ने कहा कि आज बिहार में गुंडागर्दी हार रही है, कानून का राज वापस लाने वाले फिर जीत रहे हैं। एक वक्त था जब बिहार में गरीबों के वोट छीने जाते थे। बिहार में पहले जैसे हालात होते को गरीब मां का बेटा प्रधानमंत्री नहीं बनता। बीते दशक में जंगलराज का असर कम किया, अब नई उड़ान का वक्त है। लोगों को डराकर सत्ता पाने वालों को बिहार पहचान चुका है।