अग्निपथ पर 11 राज्यों में बवाल : यूपी, बिहार, तेलंगाना में ट्रेनें फूंकीं, 2 की मौत

यूपी, बिहार और तेलंगाना में ट्रेनों को जलाने की घटनाएं सामने आईं। दो दिनों में 12 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया, इनमें से 10 ट्रेन बिहार में जलाईं गईं हैं। यहां के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद कर दी गई हैं। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और बिहार के लखीसराय जिले में हिंसक प्रदर्शन दौरान एक—एक युवक की मौत हो गई।

अग्निपथ पर 11 राज्यों में बवाल : यूपी, बिहार, तेलंगाना में ट्रेनें फूंकीं, 2 की मौत
बिहार में 25 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। देशभर में हिंसा की घटनाओं को देख रेलवे ने 316 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की, इनमें 91 को आंशिक रद्द किया गया है।

17 जून 22। अग्निपथ स्कीम को लेकर भड़की आग थमने का नाम नहीं ले रही है। आज दूसरे दिन भी देश के 11 राज्यों में हिंसक घटनाएं देखने को मिलीं। यूपी, बिहार और तेलंगाना में ट्रेनों को जलाने की घटनाएं सामने आईं। दो दिनों में 12 ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया, इनमें से 10 ट्रेन बिहार में जलाईं गईं हैं। यहां के 12 जिलों में इंटरनेट सेवा 19 जून तक बंद कर दी गई हैं। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन और बिहार के लखीसराय जिले में हिंसक प्रदर्शन दौरान एक-एक युवक की मौत हो गई। यूपी के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करके जाम लगाया गया। हरियाणा के नारनौल में भी युवाओं ने जाम लगा दिया है। हरियाणा में इंटरनेट और मोबाइल सेवाएं बंद कर दी गई हैं। देशभर में हिंसा की घटनाओं को देख रेलवे ने 316 पैसेंजर ट्रेनें रद्द की, इनमें 91 को आंशिक रद्द किया गया है।
L&T मेट्रो रेल लिमिटेड हैदराबाद ने ट्वीट करके बताया- शहर में कुछ गड़बड़ी के कारण, हैदराबाद मेट्रो रेल की तीनों लाइनों को अगली सूचना तक के लिए बंद किया जाता है।
बिहार: बिहार में 25 जिलों में जमकर बवाल हो रहा है। समस्तीपुर में 2, लखीसराय में 2, आरा और सुपौल में एक-एक यात्री ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी। वहीं, बक्सर और नालंदा समेत कई जिलों में रेलवे ट्रैक पर आगजनी की गई है। आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है। बेतिया में डिप्टी सीएम रेणु देवी के सरकारी आवास पर पथराव किया गया है। वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है। समस्तीपुर में प्रदर्शनकारियों ने जम्मूतवी-गुवाहाटी एक्सप्रेस, बिहार संपर्क क्रांति में आग लगा दी। हाजीपुर-बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर भी आगजनी की गई है। रेलवे ने जहां-तहां ट्रेनों को रोक दिया है। कई ट्रेनें रद्द भी कर दी गई हैं। बलिया में अग्निपथ योजना के विरोध में सुबह पांच बजे से विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गया। बलिया वॉशिंगपिट में खड़ी ट्रेन में युवाओं ने आग लगा दी। सैकड़ों युवाओं ने पहले रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा किया, फिर कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। पुलिस ने एक उपद्रवी को हिरासत में लिया है। इधर, दरभंगा से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये आर्मी अभ्यर्थी तो हो ही नहीं सकते हैं। दरअसल, बंद समर्थकों ने दरभंगा के म्यूजियम गुमटी के पास एक निजी स्कूल की बस को रोक दिया। प्रदर्शनकारियों के हुजूम में स्कूल बस फंस गई। भीड़ को देखते ही बच्चे डर से कांपने लगे, रोने लगे। इस दौरान वे कहने लगे कि अंकल बस मत रोकिए। हम लोगों को जाने दीजिए।
उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में अग्निपथ को लेकर उपद्रवी युवा सुबह सात बजे से ही सड़कों पर उतर आए। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 4 बसों में तोड़फोड़ करने के साथ ही जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रव मचाने वालों को दौड़ाकर किसी तरह जाम खुलवाया। यूपी के बुलंदशहर, मेरठ, आगरा, मथुरा, वाराणसी, उन्नाव, गोरखपुर, गोंडा, रायबरेली और बलिया जिलों में विरोध प्रदर्शन हुए हैं।
राजस्थान: भरतपुर में अग्निपथ के विरोध में युवाओं ने उग्र आंदोलन किया। पहले तो युवाओं ने शहर में एक जगह इकठ्ठा होने की कोशिश, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। इसके बाद युवा धीरे-धीरे रेलवे पटरियों पर जमा होने लगे। रेलवे ट्रैक जाम हो गया। काफी संख्या में युवा पटरियों पर बैठ गए। केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। जैसे ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करने की कोशिश की तो युवाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया। कई पुलिसकर्मियों के पत्थर लगे। एक पुलिसकर्मी का सिर फट गया। बाद में पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। 
मध्यप्रदेश: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का विरोध इंदौर में भी हो रहा है। यहां रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह 7 बजे सेना भर्ती में पहुंचे युवाओं ने हंगामा कर दिया। सूचना के बाद यहां ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग किया। यहां मौके पर आसपास के थानों का बल भी लगाया गया है। इसके बाद छात्र इकट्ठा होकर लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन पर पहुंच गए। यहां छात्रों ने जाम लगा दिया। छात्रों ने पुणे से इंदौर आने वाली ट्रेन भी रोक दी। इंदौर से उज्जैन जाने वाली मेमू सहित दो ट्रेन को निरस्त किया गया है। युवक सुबह पहुंचे तो पुलिस ने आगे जाने से रोका था। इस दौरान वह हंगामा मचाने लगे। कुछ देर बाद यहां भारी फोर्स तैनात किया गया।
हरियाणा: हरियाणा में शुक्रवार सुबह फिर अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है। शुक्रवार सुबह नारनौल शहर में बस स्टैंड पर युवाओं ने उग्र प्रदर्शन किया और विरोधी नारेबाजी करते हुए तोड़फोड़ की। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। महावीर चौक और बस स्टैंड से प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया गया है। पुलिस ने 20 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है। पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंच चुके है। जींद, हिसार, फतेहाबाद, रोहतक समेत कई जिलों में प्रदर्शन किया जा रहा है। जींद के नरवाना में युवाओं ने दिल्ली-फिरोजपुर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है। जींद में प्रदर्शन हो रहा हे, वहीं फतेहाबाद के रतिया में भी संजय चौक पर युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। 
झारखंड : पलामू जिले में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना का युवाओं ने जमकर विरोध कियाl शुक्रवार को डाल्टनगंज रेलवे स्टेशन पर लगभग 45 मिनट तक हंगामा होता रहा। युवाओं ने रेलवे ट्रैक पर ही पुशअप्स किए। हाथ में तिरंगा लेकर पटरी पर बैठे युवाओं ने अग्निपथ स्कीम वापस लेने की मांग की l 
दक्षिण तक पहुंची आंदोलन की आंच: अग्निपथ योजना की आंच उत्तर भारत से होते हुए दक्षिण भारत तक पहुंच गई है। तेलंगाना के सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने जमकर तोड़फोड़ की। युवाओं ने ट्रेन में आग लगा दी और उसकी खिड़कियां तोड़ दीं। सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक एके गुप्ता ने कहा- प्रदर्शनकारियों ने ट्रेन के 4-5 इंजन और 2-3 डिब्बों में आग लगा दी। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन सेवाएं अस्थायी रूप से रोकी गईं।
दिल्ली : ITO मेट्रो स्टेशन पर छात्र-युवा संघर्ष समिति (CYSS) के नेतृत्व में विरोध-प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने कहा- ये महात्मा गांधी के सिद्धांत मानने वालों का देश है। यहां सबको अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रखने का हक है। अग्निपथ योजना युवाओं के खिलाफ है। लेकिन, इसके विरोध में हिंसक प्रदर्शन करना भी गलत है। प्रदर्शन के कारण ITO मेट्रो स्टेशन के सभी गेट बंद कर दिए गए। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हिरासत में लिया है।
जम्मू में आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के बाहर प्रदर्शन : अग्निपथ योजना के खिलाफ जम्मू में भी नाराजगी देखने को मिली। डिफेंस फोर्स की भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने जम्मू के आर्मी रिक्रूटमेंट सेंटर के बाहर ये प्रदर्शन किया। अपने शांतिपूर्ण प्रदर्शन में युवाओं ने संविदा पर दी जाने वाली सेना की नौकरी को गलत बताते हुए स्थायी नौकरी देने की मांग की। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिम बंगाल में भी युवकों ने प्रदर्शन किया है।
रेल मंत्री की अपील-रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाएं
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेल संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मेरा सभी से निवेदन है कि रेलवे आपकी और राष्ट्र की संपत्ति है। आप किसी भी तरह से हिंसक प्रदर्शन न करें। रेलवे संपत्ति आपके सेवा के लिए है इसलिए इसे बिल्कुल नुकसान न पहुंचाए।
एयरफोर्स चीफ ने कहा - 24 जून से शुरू होगी भर्ती प्रक्रिया
एयरफोर्स चीफ वी आर चौधरी ने बड़ा बयान जारी कर कहा कि भारतीय वायुसेना में 24 जून से अग्निवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। बता दें कि इससे पहले देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी शुक्रवार सुबह इस विरोध प्रदर्शन के बीच बयान देते हुए कहा था कि सरकार ने युवाओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए फैसला लिया है। अग्निपथ योजना युवाओं के हित में हैं और इसकी भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सरकार ने ऊपरी आयु सीमा को 21 वर्ष से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि नई योजना से ज्यादा लोगों को नौकरी मिलेगी।