केंद्रीय मंत्री गडकरी का वादा ः एक साल में कर दी जाएगी इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर
नई टेक्नोलॉजी व सब्सिडी के साथ अब सरकार कीमत कम करने के प्रयास में जुटी, फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा बचेगी
नई दिल्ली। देशभर में अॉटोमोबाइल मार्केट में बदल आ रहा है। लोग अब पेट्रोल एवं डीजल इंजन की जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद कर रहे हैं, लेकिन कीमत ज्यादा होने से लोग नहीं खरीद पा रहे हैं। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहन सब्सिडी देने के बाद भी इनकी कीमत पेट्रोल एवं डीजल वाहन से काफी ज्यादा है। अब इलेक्ट्रिक कार या बाइक खरीदने वालें के लिए बड़ी खुशखबरी है। इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा ऐलान किया है। मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दावा किया है कि आने वाले एक साल में इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बराबर कर दी जाएंगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि मैंं इस कोशिश में हूं कि देश में एक साल के अंदर ईवी की कीमत पेट्रोल गाड़ियों के बाराबर हो। उन्होंने कहा कि इससे हम फॉसिल फ्यूल (पेट्रोल-डीजल) पर खर्च होने वाली विदेशी मुद्रा को बचा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री की ओर से की गई घोषणा के बाद ये स्पष्ट है कि ईवी की बढ़ी हुई कीमतों को कम करने में कुछ समय जरूर लगेगा। एक अनुमान के अनुसार 2023 के आखिरी या फिर 2024 की शुरुआत तक ये हो सकेगा। हालांकि ईवी की कीमतों में कितनी कमी आएगी या फिर सरकार इस पर और कितनी सब्सिडी देगी, इस संबंध में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कोई ऐलान नहीं किया है। नितिन गडकरी ने कहा कि देश भर में चार्जिंग स्टेशंस का निर्माण भी किया जा रहा है, जिससे ईवी को लेकर सामने आ रही चार्जिंग की समस्या को भी सुलझाया जा सके। ईवी कैटेगरी ने बड़ी ग्रोथ दर्ज की है। लगातार बढ़ रही इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग के बाद इनकी बिक्री में 800 प्रतिशत तक की ग्रोथ रिकॉर्ड की गई है।