लुब्रिकेंट ऑयल की फैक्ट्री में लगी भयानक आग
लाखों के नुकसान का अंदेशा
ग्वालियर शहर के झांसी रोड थाना क्षेत्र के विक्की फैक्ट्री स्थित बाराघाटा इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फैक्ट्री में अचानक आग लगने से लाखों के नुकसान का अंदेशा है। लुब्रिकेंट ऑयल की इस फैक्ट्री में पुराने तेल को खरीद कर उसे ट्रीटमेंट कर दोबारा आइल बनाया जाता था। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के समय पुराने यूज्ड ऑयल को गर्म किया जा रहा था ।कर्मचारी जब ऑयल का सैंपल निकाल रहे थे तभी बाल्व जाम हो गया ।यह बाल्व किस तरह से जाम हुआ इसके बारे में कर्मचारी उत्तम सिंह को कुछ भी पता नहीं है ।देखते ही देखते फैक्ट्री आग की लपटों में घिर गई ।क्योंकि यहां ऑयल का काम होता था इसलिए हाईली इंफ्लेमेबल केमिकल होने की संभावना के चलते तुरंत ही फैक्ट्री प्रबंधन और आसपास के लोग हरकत में आ गए। पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इस बीच फॉर्म टेंडर की दो गाड़ी और चार गाड़ी पानी की मौके पर पहुंच गईं थीं। कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद यहां लगी आग पर काबू पाया। नगर निगम उपायुक्त अतिबल सिंह यादव ने कहा कि निश्चित तौर पर यहां कोई घर्षण या बीड़ी सिगरेट को फेंकने की वजह से यह आग लगी है। अन्यथा आसपास ऐसा कोई भी साक्ष्य सामने नहीं आया है जिससे आग लगने की कोई तीसरी वजह नजर आती हो। मौके पर फायर ब्रिगेड के अलावा पुलिस भी पहुंच गई थी ।आसपास के इलाके में स्थित फैक्ट्रियों को भी सतर्क कर दिया गया था ।फिलहाल आगजनी के कारणों की जांच की जा रही है ।यह फैक्ट्री किन्हीं राकेश गुप्ता की बताई गई है ।
बाइट-उत्तम सिंह,फैक्ट्री कर्मचारी
बाइट;अतिबल सिंह यादव,उपायुक्त नगर निगम,ग्वालियर