यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मुसीबत टली, उड़ान संचालन पर लगा बैन हटा, एयर इंडिया भेजेगा स्पेशल फ्लाइट्स

अब यूक्रेन के लिए एयरलाइंस जितनी चाहे उतनी संचालित कर सकती है फ्लाइट्स, कीव दूतावास व दिल्ली में विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूम बना

यूक्रेन में फंसे भारतीयों की मुसीबत टली, उड़ान संचालन पर लगा बैन हटा, एयर इंडिया भेजेगा स्पेशल फ्लाइट्स

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंकाओं के कारण यूक्रेन में पढ़ रहे हजारों भारतीय विद्यार्थियों मुश्किलें बढ़ गई  है। ज्ञात हो कि भारतीय दूतावास ने अपने नागरिक विद्यार्थियों को अस्थायी रूप से यूक्रेन छोड़ने की सलाह दी है। अब यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों के लिए राहतभरी खबर है कि भारत सरकार ने कोरोना वायरस के कारण एयर बबल एग्रीमेंट के तहत यूक्रेन आने-जाने के लिए सीमित फ्लाइट्स संचालित करने का प्रतिबंध हटा लिया है। इंडियन एविएशन मिनिस्ट्री ने आज यानी गुरुवार को इसकी घोषणा कर दी और कहा कि अब यूक्रेन के लिए एयरलाइंस कितनी भी फ्लाइट्स संचालित कर सकती हैं एवं स्पेशल चार्टर्ड फ्लाइट्स भी ऑपरेट की जा सकती हैं। मंत्रालय के इस निर्णय के बाद एयर इंडिया ने यूक्रेन के लिए स्पेशल फ्लाइट्स चलाने की घोषणा की है। यूक्रेन से इंडियन स्टूडेंट्स को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार को आदेश देने की गुहार वाली याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से भी की गई है। यूक्रेन में कीव स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रहने वाले भारतीय नागरिकों को संयम बरतने की सलाह दी है। दूतावास ने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा कि घबराएं नहीं। जो भारत वापस जाना चाहते हैं, उन्हें उपलब्ध कॉमर्शियल फ्लाइट में टिकट लेने चाहिए। कीव दूतावास और दिल्ली में विदेश मंत्रालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है।