ग्वालियर के ब्रिलिएंट स्टार स्कूल में 'आरंगम' समारोह में समृद्धि का जश्न
ग्वालियर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान ब्रिलिएंट स्टार स्कूल का रजत जयंती समारोह "आरंगम" का आयोजन मध्यप्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया, जहाँ स्कूल के 700 से ज्यादा छात्र छात्राओं ने सनातन संस्कृति के साथ सामाजिक समरसता और विज्ञान के विषयों पर नाट्य संगीत और नृत्य का अभूतपूर्व मंचन किया।
ग्वालियर में शिक्षा के क्षेत्र में लगातार अपनी उपलब्धियां हासिल करने वाले ब्रिलिएंट स्टार स्कूल के 25 वर्ष पूर्ण होने पर स्कूल की संचालिका शकुंतला परिहार द्वारा आयोजित समारोह आरंगम में स्कूली बच्चों ने राष्ट्रभक्ति सर्व धर्म समभाव सनातन संस्कृति और विज्ञान तकनीकी का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला जहाँ छात्रों द्वारा दर्शाए गए भगवान श्री राम सीता की भव्य स्वरूप की मनोहारी दृश्य देखकर सभी मौजूद अतिथिगण मंत्रमुग्ध हो कर रह गए, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने भगवान राम की आरती की वहीं बच्चों द्वारा देशभक्ति के तरानों के नृत्य नाटिका के साथ लोगों को उत्साह से सराबोर कर दिया, नरेन्द्र सिंह तोमर ने स्कूल के सभी शिक्षकों के साथ स्कूल प्रबंधन को 25 वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की,
वहीं स्कूल संचालिका शकुंतला परिहार ने बताया कि अब तक स्कूल में 25 हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ चुके हैं और पूरे देश भर में विभिन्न क्षेत्रों में स्कूल और शहर का नाम रोशन कर रहे हैं, स्कूल का एकमात्र उद्देश्य सर्व सुलभ शिक्षा और देश के भविष्य को सकारात्मक दिशा देते हुए बेहतर नागरिक बनाना है।
बाइट-: शकुंतला परिहार ( संचालिका, ब्रिलिएंट स्टार स्कूल ग्वालियर)
बाइट-: नरेन्द्र सिंह तोमर (विधानसभा अध्यक्ष मध्यप्रदेश विधानसभा)