कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा द्वारा शहर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर धरना

कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा द्वारा शहर में गंदे पानी की सप्लाई को लेकर धरना

ग्वालियर नगर निगम द्वारा भले ही बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन शहर में अभी भी साफ पेयजल की सप्लाई नहीं हो पा रही है खुद ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर मैं लोग गंदे पानी और सीवर युक्त पानी की समस्या से परेशान है ग्वालियर विधानसभा के वार्ड क्रमांक 13 गोश् पुरा खाराकुआ इलाके के लोगों ने आज गंदे पानी की सप्लाई के विरोध में धरना देकर अपना विरोध प्रकट किया इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले 1 महीने से अधिक समय बीतने के बावजूद गंदे पानी की सप्लाई हो रही है कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय वार्ड पार्षद से की गई है लेकिन समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है और गंदा सीवर युक्त पानी घरों में सप्लाई किया जा रहा है धरने पर बैठे कांग्रेस नेता सुनील शर्मा ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे तो कर रही है लेकिन जमीनी हकीकत इससे परे है ग्वालियर विधानसभा में लोग पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं और उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है सुनील शर्मा ने आरोप लगाया कि जब ऊर्जा मंत्री सत्ता में नहीं थे तो गंदे पानी को लेकर काफी नाटक नौटंकी की लेकिन अब खुद सत्ता में हैं और मंत्री हैं लेकिन लोगों की समस्याओं का निराकरण नहीं कर रहे हैं गंदे पानी की समस्या का जल्द निराकरण नहीं हुआ तो नगर निगम आयुक्त के कार्यालय गंदे पानी को लेकर पहुंचेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे.
बाइट,,, गंदे पानी की समस्या से परेशान स्थानीय महिला
बाइट,,,, सुनील शर्मा प्रदेश महासचिव कांग्रेस