सीटी स्कैन संचालक पर बलात्कार के आरोप में झूठा मामला, पुलिस ने जांच का दिया निर्देश
ग्वालियर शहर के चेतकपुरी इलाके में सीटी स्कैन मशीन संचालित करने वाले राजीव माने ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में पहुंचकर बैजनाथ सिंह गुर्जर और उसके साथ सोनू एवं कल्लू द्वारा उन्हें प्रताड़ित करने और ब्लैकमेलिंग करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उदलपाड़ा नामक स्थान पर 6 बीघा से ज्यादा जमीन के एग्रीमेंट के नाम पर आरोपियों ने करीब 18 लाख से ज्यादा की धोखाधड़ी कर ली। बाद में यह जमीन नाबालिकों के नाम निकली जिसे न तो जमीन का नामांतरण हो सका और न ही पुख्ता तौर पर रजिस्ट्री हो सकी। अब बैजनाथ सिंह गुर्जर सिटी स्कैन संचालक राजीव माने के पैसे लौटाने के बजाय उन्हें बलात्कार के मामले में झूठा फंसाने की कोशिश कर रहा है। पहले उसने झांसी रोड थाने में आवेदन दिया था ।अब अपनी परिचित महिला रिश्तेदार को लेकर वो विश्वविद्यालय थाने पहुंचा और राजीव माने के खिलाफ बलात्कार का आवेदन सौंप दिया। परेशान सीटी स्कैन संचालक राजीव माने मंगलवार को एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने अपनी पूरी आप बीती अधिकारियों को सुनाई है। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले की जांच के निर्देश दिए हैं और उन्हें अस्वस्थ किया है कि बिना जांच पड़ताल के कोई बलात्कार का मुकदमा दर्ज नहीं किया जाएगा।
बाइट-राजीव माने,पीड़ित सीटी स्कैन संचालक
बाइट-अमृत मीणा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर