बीजेपी और कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की तैयारी में ग्वालियर में यूथ कांग्रेस का अधिवेशन

बीजेपी और कांग्रेस के बूथ लेवल कार्यकर्ताओं की तैयारी में ग्वालियर में यूथ कांग्रेस का अधिवेशन

ग्वालियर,30,01,24,

लोकसभा चुनाव से पहले, बीजेपी ओर कांग्रेस अपने अपने बूथ लेवल के कार्यकर्ताओं को तैयार करने में जुटी हुई है। इसी कड़ी में आज ग्वालियर में एमपी यूथ कांग्रेस का 'न्याय दो- रोजगार दो' अधिवेशन आयोजित किया गया। जिसमें प्रदेश भर के यूथ कांग्रेस के पदाधिकारी शामिल हुए। अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी और प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान मीडिया के सवालों के ज़बाब देते हुए  श्रीनिवास बीवी ने कहा कि बीजेपी कहती है मध्य प्रदेश में उसकी डबल इंजन की सरकार है, लेकिन मध्य प्रदेश में दोनों इंजन दिल्ली से चलते हैं,सीएम तो केवल साइन करने के लिए हैं, युवाओं के साथ बीजेपी ने विश्वासघात किया है। आजादी के समय जो आत्याचार होते है, आज वही बीजेपी कर रही है। लेकिन फर्स्ट टाइम 12 करोड़ वोटर्स इस बार बीजेपी के खिलाफ वोट करेगा। वैसे बीजेपी तो कॉरपरेशन का चुनाव तक नही जीत सकती है, उसका चुनाव तो ईडी, सीबीआई लड़ती है। पीएम मोदी की गारंटी थी कि,हर साल दो करोड़ नौकरी देंगे,लेकिन 
मोदी जी की गारंटी कहां गई। हमारा सवाल है कि कहां है वो नौकरियां? नई गारंटी लाने से दस साल पहले दी गई गारंटी का रिपोर्टकार्ड क्या है। 2024 की नई गारंटी से पहले 2014 की गारंटी का क्या हुआ? देश में रिकॉर्ड तोड़ बेरोजगारी दस सालों में हुई है, ये सब मोदी जी और भाजपा की गलत नीतियों के कारण है। अडानी को दिनरात मजबूत करके युवाओं का रोजगार खराब कर मोदी जी वोट मांगने जा रहें हैं। उस अन्याय के खिलाफ रोजगार दो न्याय दो मुहिम की शुरुआत यूथ कांग्रेस कर रही है। युवा कांग्रेस सड़क पर उतर कर जनता के साथ खड़ी रहेगी।

बाइट- श्रीनिवास बीवी,
राष्ट्रीय अध्यक्ष, यूथ कांग्रेस।