ग्वालियर से जौरा जुलाई में चलेगी पहली ट्रैन ! रेलवे ने लिया 10 km रेलखंड का ट्रायल.

ग्वालियर से श्योपुर के मध्य बन रही नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन जो की चम्बल क्षेत्र के लिहाजे से बहुत महत्वपूर्ण रेललाइन परियोजना साबित होगी

ग्वालियर से जौरा जुलाई में चलेगी पहली ट्रैन ! रेलवे ने लिया 10 km रेलखंड का ट्रायल.

ग्वालियर से श्योपुर के मध्य बन रही नई ब्रॉडगेज रेलवे लाइन जो की चम्बल क्षेत्र के लिहाजे से बहुत महत्वपूर्ण रेललाइन परियोजना साबित होगी | इसको भविस्य में श्योपुर से आगे कोटा ( राजस्थान ) तक विस्तार किया जायेगा , यह रेलवे लाइन की श्योपुर तक लम्बाई 199 किलोमीटर की है, और श्योपुर से कोटा तक 100 किलोमीटर की है . जहाँ ग्वालियर से कोटा का रेल सफर 12 घंटों का है ( शिवपुरी और गुना के रस्ते ) वहीँ इस रेलवे मार्ग से यह सफर महज 8 घंटों में पूरा हो जाएगा . ग्वालियर से बमोर - जौरा - सबलगढ़ - श्यामपुर - श्योपुर के रस्ते एक अनोखा रेल सफर यात्रियों को देखने को मिलेगा |

 

इस रेलवे लाइन को रेलवे 3 चरणों में बना रहा है, पहला (ग्वालियर से जौरा) दूसरा (जौरा से सबलगढ़) और तीसरा (सबलगढ़ से श्योपुर) . जिसको पूरा करने का लक्षय दिसंबर 2024 रखा गया है .

 

जैसा की मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले सरकार इस रेलमार्ग पर ट्रैन चला देगी जो की ( ग्वालियर से जौरा ) तक 38 किलोमीटर के पहले चरण की तैयारी है . जिससे सरकार को क्षेत्र की जनता से अच्छा खासा लाभ प्राप्त हो सके .

 

ग्वालियर के बिरलानगर से रायरू तक 10 किलोमीटर के रेलखंड में शुक्रवार को प्रिंसिपल चीफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियर सतीश कोठारी ने ओएचई लाइन की जाँच इलेक्ट्रिक इंजन को 30 किमी प्रतिघंटा की रफ़्तार से दौड़ाकर नई ब्रॉडगेज लाइन का ट्रायल किया, अब सीआरएस का निरिक्षण होगा |

रेलवे को ग्वालियर से जौरा के मध्य जुलाई में पहली ट्रैन चलानी है .