धोखाधड़ी का शिकार हुआ ग्वालियर का अधेड़, मैरिज ब्यूरो की धमकी के बाद दूसरी शादी पर खोई रकम

फेसबुक मैट्रिमोनियल साइट से जुड़कर हुई धोखाधड़ी, पुलिस ने जांच में जुटी है

धोखाधड़ी का शिकार हुआ ग्वालियर का अधेड़, मैरिज ब्यूरो की धमकी के बाद दूसरी शादी पर खोई रकम

ग्वालियर में एक अधेड़ को दूसरी शादी के झांसे में हजारों की रकम गंवानी पड़ी। फेसबुक पर चलने वाली किसी मैट्रिमोनियल साइट पर उपनगर मुरार में रहने वाले हीरालाल ने संपर्क किया था। पता चला है कि हीरालाल की पहली पत्नी का देहांत हो चुका है इसका एक बेटा भी है। हीरालाल अपने बेटे और घर की देखभाल के लिए दूसरी शादी करना चाह रहा था। फेसबुक पर शादी कराने का दावा करने वाले एक मैरिज ब्यूरो से संपर्क करने पर हीरालाल से नवंबर महीने में रजिस्ट्रेशन के नाम पर 3300 झटक लिए थे। इसके बाद दिसंबर में भी उससे कुछ रकम ऐंठी गई ।इसके बाद जो महिला मैरिज ब्यूरो के नाम से हीरालाल से संपर्क कर रही थी उसने अपना मोबाइल बंद कर लिया। यहां तक कि व्हाट्सएप पर होने वाली चैटिंग भी ब्लॉक हो गई। तब हीरालाल को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। अब उसने मैरिज ब्यूरो के नाम पर शादी का झांसा देने वाली इस महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि जिन तीन नंबरों पर फरियादी हीरालाल की ओर से रकम को ट्रांसफर किया गया है। उनकी डिटेल निकाली जा रही है। साथ ही मोबाइल फोन को भी साइबर सेल के जरिए ट्रेस किया जा रहा है। जल्द ही इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनके खिलाफ धोखाधडी़ का मुकदमा दर्ज किया जाएगा। बाइट-अमृत मीणा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर