अवैध हथियार तस्करों का नाम सामने आया
तस्कर से मिले अवैध हथियारों के सबूत
अवैध हथियारों के खिलाफ विधानसभा चुनाव से पूर्व चलाए जा रहे अभियान के दोरान क्राईम ब्रांच ग्वालियर ने एक हथियार तस्कर को 32 बोर की 15 पिस्टल की खेप सहित गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया तस्कर जिला बड़वानी से हथियार लेकर ग्वालियर-भिण्ड में सप्लाई करने के लिए आया था।जो कि 10 से 15 हजार रूपये में ग्राहकों को इन्हें बैचता था।
एसपी राजेश सिंह चंदेल ने बताया कि बिलौआ क्षेत्र में क्राईम ब्रांच ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का खुलासा कर एक तस्कर को पकड़कर अवैध हथियार जप्त किये गये थे। उक्त प्रकरण में पकड़े गये आरोपियों से क्राईम ब्रांच की टीम द्वारा जब पूछताछ की गई तो कुछ हथियार तस्करों के नाम सामने आये जो अवैध हथियार लेकर ग्वालियर में बैचने के लिए आते हैं। उक्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की चार टीमें बनाकर अवैध हथियार तस्करों को पकड़ने के लिए लगाया गया। आरोपी की तलाश में सैंधवा ग्रामीण क्षेत्र जिला बड़वानी भी टीम को भेजा गया, क्राईम ब्रांच की टीम को सैंधवा में सूचना मिली कि उक्त तस्कर ग्वालियर-भिण्ड के लिए अवैध हथियार की खेप लेकर रवाना हो गया है, जिस पर क्राईम ब्रांच की टीम उसका पीछा करते हुए ग्वालियर की तरफ आई। और उसे बस स्टेण्ड आश्रय स्थल के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया गया, पकड़े गये तस्कर की तलाश पर उसकी कमर में एक लोडेड 32 बोर की पिस्टल खुरसी मिली एवं उसके पास मौजूद बैग की तलाशी लेने पर उसमें 32 बोर की 14 पिस्टलें मिली। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये तस्कर से मिली अवैध 32 बोर की 15 पिस्टल एवं राउण्ड के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने प्रारम्भिक पूछताछ में बताया कि वह ग्राम शाहपुर थाना सैंधवा ग्रामीण जिला बड़वानी से लेकर आया था और ग्वालियर-भिण्ड में सप्लाई करने के लिए आया था। उसने बताया कि वह स्वयं अवैध पिस्टल व कट्टा अपने साथियों के साथ मिलकर बनाता है और बनाने में उसका 4 हजार का खर्चा आता है तथा पिस्टल को 10 से 15 हजार रूपये में बैचता है। उसने बताया कि ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना के तस्कर जब अवैध हथियार सैंधवा लेने के लिए आते हैं तो उन्हे एक पिस्टल 8 से 12 हजार की रेट में देते हैं। पकड़ा गया तस्कर हथियार बैचते समय अपना चेहरा छिपाकर रखता था। पुलिस टीम को पूछताछ में पकड़े गये तस्कर ने बताया कि वह पूर्व में भी अवैध हथियार की सप्लाई कर चुका है और उसके आपराधिक रिकॉर्ड व उसके अन्य साथियों के संबंध में जानकारी ली जा रही है।
बाईट,,, राजेश सिंह चंदेल एसपी ग्वालियर