जमीन सौदे के लालच में भांजे ने किया मामा की हत्या

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए हत्या के आरोपी को गिरफ्तार किया

जमीन सौदे के लालच में भांजे ने किया मामा की हत्या

ग्वालियर जिले की बिलौआ और क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए मृतक के भांजे को ही हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। भांजे ने अपने मामा की हत्या सिर्फ पैसों के लालच में कर दी थी। इस कलयुगी भांजे को पता चला था कि मामा के पास जमीन सौदे के 30 लाख रुपए आए हैं। उसने इस बड़ी रकम को हासिल करने के लिए अपने मामा रामकिशोर चौबे की हत्या कर दी थी। घटना बिलौआ थाना क्षेत्र में पहली अक्टूबर को घटित हुई थी। पुलिस ने इस मामले में मृतक के करीबी लोगों और रिश्तेदारों से पूछताछ की थी ।पता चला कि जमीन बेचने संबंधी मामले में मृतक के पास मोटी रकम आई थी। मृतक रामकिशोर चौबे के भांजे पर जब शक की सुई घूमी तो उससे पूछताछ की गई। इस पर आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया ।उसने बताया कि नाना ईश्वरी प्रसाद चौबे की मृत्यु के बाद उनकी जमीन मेरी मां और मौसियो के नाम आ गई थी लेकिन  बेटे राम किशोर चौबे द्वारा पूर्व में अपने पिताजी द्वारा की गई वसीयत कोर्ट में लगा दी थी ।इसलिए जमीन का नामांतरण एवं विक्रय नहीं हो पा रहा था। घटना के कुछ समय पहले इस भांजे को सूचना मिली कि मृतक रामकिशोर चौबे द्वारा पैतृक जमीन का सौदा करके बयनामा कर लिया गया है और 30 लाख रुपए उन्हें मिले हैं। खास बात है कि आरोपी ने राम किशोर चौबे की मौत के बाद  खुद ही पुलिस थाने में रिपोर्ट लिखाई थी। पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करने के लिए ₹5000 के इनाम की भी घोषणा की थी। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार आदि जप्त कर लिए हैं। हैरानी की बात यह है कि आरोपी को मामा की हत्या के बाद जिन पैसों के मिलने का लालच था वह भी उसे नहीं मिले हैं।
बाइट-राजेश चंदेल,एसएसपी,ग्वालियर