नर्सिंग के छात्र हो रहे परेशान ,

सात सूत्रीय मांगों को साथ लेकर धरने पर बैठे सभी नर्सिंग के छात्र

नर्सिंग के छात्र हो रहे परेशान ,

नर्सिग छात्र संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर लगातार धरना प्रदर्शन कर नर्सिंग परीक्षा कराने या फिर प्रमोशन करने की मांग की जा रही है विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली के विरुद्व छात्र- छात्राएं  सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरने पर बैठे है। जिसमें मुख्य रूप से सत्र 2020- 21 में प्रवेशित छात्र- छात्राओं की प्रथम वर्ष का प्रमोशन कर दितीय वर्ष की परीक्षा कराना। जीएनएम एवं बीएससी नर्सिंग के अंतिम वर्ष के लिए परीक्षा परिणाम घोषित करना और सत्र 2020- 21 के छात्रों का भविष्य अंधकारी में ले जाने वाले विश्वविद्यालय के लापरवाह अधिकारी एवं कार्य परिषद के सदस्यों पर कठोर कार्रवाई की मांग की गई है धरने पर बैठी छात्राओं का कहना है कि हमसे बार-बार अलग-अलग मदों के नाम पर फीस ली जा रही है लेकिन ना तो रिजल्ट घोषित हो रहा है और ना ही उन्हें प्रमोशन दिया जा रहा है जिसके कारण उनके साल-दर-साल बर्बाद हो रहे हैं ।

बाईट- साक्षी चतुर्वेदी, धरने पर बैठी नर्सिंग छात्रा