एक बार फिर ग्वालियर के मटके वाली गली में नाले का गन्दा पानी घरो और सड़को में भरा
CM हेल्प लाइन नहीं उठा रही फ़ोन
ग्वालियर चंबल संभाग में भारी बारिश का दौर जारी है, गौरतलब है कि मानसून की दस्तक का असर देखने को मिला है: इस बीच ग्वालियर शहर में हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न इलाकों में पानी की स्थिति बहुत खराब है. इसका सबसे बड़ा प्रकोप थाटीपुर इलाके की नेहरू कॉलोनी (मटके वाली गली ) में देखा गया, जहां हालात बद से बदतर हो गए. वहीं एक तरफ नगर निगम और सरकार चुप है और CM हेल्प लाइन ने भी फ़ोन उठाना बंद कर दिया है,
थाटीपुर: मटके वाली गली में अतिक्रमण के कारण नाले का पानी घरों और सड़कों पर भर गया है। जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, इस बारे में सरकार को कई बार अवगत कराया गया, लेकिन हर साल का यही मामला है