45 लाख 60 हजार कीमत की कच्ची शराब पकड़ी
आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई
ग्वालियर
आबकारी अमले की बड़ी कार्रवाई
45 लाख 60 हजार कीमत की कच्ची शराब पकड़ी
डबरा और भितरवार के दुबा दुबई,लाल दंगा के साथ ही मोहनगढ़, चक मियांपुर ,गोहिंदा इलाके में आबकारी टीम ने दी दबिश
कार्रवाई के दौरान लगभग 45000 किलोग्राम गुडलाहन और 200 लीटर हाथ भट्टी मदिरा बरामद की गयी
मौके से सभी आरोपी हुए फरार
सहायक आबकारी आयुक्त ग्वालियर संदीप शर्मा को मुखबिर से मिली थी सूचना
आबकारी कंट्रोल रूम प्रभारी मनीष द्विवेदी के नेतृत्व में कई गयी कार्रवाई
कार्रवाई के बाद कुल 10 मामले आबकारी अमले ने किए दर्ज
धारा 34 (1 )34 (2) और के अंतर्गत दर्ज किया गया मामला
बाइट- मनीष द्विवेदी- कंट्रोल रूम प्रभारी, आबकारी ग्वालियर