ऑनलाइन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी, महिला ने फांसी लगाकर छोड़ी दुनिया

ऑनलाइन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी

ऑनलाइन जॉब के नाम पर धोखाधड़ी, महिला ने फांसी लगाकर छोड़ी दुनिया

ग्वालियर में आनलाइन ठगी में फंसकर एक महिला ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली हैं। आत्महत्या की घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। घटना का पता उस समय चला जब परिजनों ने महिला को फांसी के फंदे पर लटका देखा और उसकी नब्ज टटोली तो पता चला कि उसकी मौत हो चुकी है। घटना का पता चलते ही विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल के बाद मर्ग कायम कर लिया है। दरअसल ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के महलगांव निवासी तीस वर्षीय राधा परिहार गृहिणी है। कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक मैसेज आया। मैसेज करने वाले ने उन्हें ऑनलाइन जॉब ऑफर किया। पहले राधा ने इनकार कर दिया, लेकिन इसके बाद भी मैसेज आते रहे और उसके बाद वह आनलाइन जॉब के लिए तैयार हो गई और अपने जेवर गिरवी रख कर करीब पंद्रह हजार रुपए ऑनलाइन जॉब में लगा दिए। इसके बाद भी उनके पास पैसों की डिमांड आने लगी। जब महिला को धोख़ाधड़ी समझ में आई तो राधा देने अपने पैसे वापस मांगे तो ठगों ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया। इसके बाद डिप्रेशन में आई राधा ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । घटना का पता चलते ही परिजनों ने घटना की जानकारी विश्वविद्यालय थाना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच पड़ताल कर  शव को पोस्टमार्टम में भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल पुलिस मर्ग करने के बाद ठगी करने वाले ठगो की तलाश शुरू कर दी हैं

बाइट - सरनाम सिंह परिहार - मृतिका का चाचा 

बाइट - जगवीर सिंह जादौन - एएसआई विश्वविद्यालय थाना