सोशल मीडिया पोस्ट से चौंकाहट: गरीब युवक की कहानी ने कंपू इलाके में उत्तम पुलिसिंग का परिचय किया
ग्वालियर पुलिस की सच्ची पुलिसिंग
ग्वालियर पुलिस पर अक्सर लोगों द्वारा प्रताड़ना के आरोप लगाए जाते हैं, ऐसे में सच्ची पुलिसिंग के मामले इक्का दुक्का ही देखने को मिलते हैं। बेहतर पुलिसिंग का एक ऐसा ही मामला कंपू इलाके में सामने में आया है जहां कैंसर पहाड़िया के नजदीक स्थित एक होटल में काम करने वाले भिंड के ऊमरी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को न सिर्फ पुलिस की तत्परता से मरने से बचाया गया बल्कि उसके होटल के मालिक पर फंसे पैसे भी दिलवाए गए और उसे घर वालों के सुपुर्द किया गया। यह युवक मोबाइल से अपना अंतिम मैसेज भेज कर आत्महत्या करने जा रहा था। दरअसल शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक युवक का मैसेज वायरल हुआ था जिसमें युवक बुरी तरह से रो रहा था और बता रहा था कि उस पर 1200 रुपये का झूठा इल्जाम होटल मालिक द्वारा लगाया गया है ।जबकि 1200 रुपए उसने नहीं लिए हैं। वह 10 दिन पहले ही काम करने के लिए भिंड से ग्वालियर आया था। लेकिन यहां उसे होटल पर परेशान किया जाने लगा। बेहद गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवक का वीडियो वायरल होते ही तत्काल लोगों द्वारा कंपू थाना प्रभारी शिव कुमार शर्मा को सौंपा गया ।इसके बाद कंपू थाने के प्रभारी शिवकुमार शर्मा ने कैंसर पहाड़िया पर घूम रहे पीडित युवक को खोज निकाला और उसे पहले खाना खिलाकर शांत किया फिर उसे होटल मालिक गोपाल सिंह से पैसे भी दिलवाए गए ।इस बीच उसके घर वालों को सूचना दे दी गई थी। घर वालों की सुपुर्दगी में युवक को कर दिया गया है। अच्छी पुलिसिंग के चलते लोगों की सजगता और पुलिस की सक्रियता से युवक की जान बच सकी।
बाइट-निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर