मणिपुर : जेडीयू के 5 विधायक भाजपा में शामिल, टापते रह गए सीएम नीतीश
3 सितंबर 22। मणिपुर (Manipur)में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार(Bihar Chief Minister Nitish Kumar) की पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। यहां जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के पांच विधायक शुक्रवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव के मेघजीत सिंह द्वारा जारी एक बयान में कहा कि मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हो गए हैं। जदयू ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 में से छह सीटों पर जीत हासिल की थी।
भाजपा मणिपुर ने ट्वीटर पर एक पत्र जारी किया है, जिसमें भाजपा में शामिल होने वाले जदयू विधायकों के नाम हैं। भाजपा में शामिल होने वाले विधायको में केएच जॉयकिशन, एन सनाते, मोहम्मद अछबउद्दीन, पूर्व पुलिस महानिदेशक एएम खाउटे और थांगजाम अरूणकुमार शामिल हैं।
जद (यू) ने इस साल मार्च में हुए विधानसभा चुनाव में 38 सीटों में से छह पर जीत हासिल की थी। खौटे और अरुणकुमार ने पहले भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ने की मांग की थी, लेकिन भगवा पार्टी द्वारा उम्मीदवारी से इनकार करने के बाद जद(यू) में शामिल हो गए थे।
जेडीयू की शनिवार (आज) को होने वाली अहम बैठक से पहले मणिपुर में पार्टी के 5 विधायक बीजेपी में शामिल(5 JDU MLAs join BJP) हो गए। मणिपुर विधानसभा के सचिव मेघजीत सिंह की ओर से जारी बयान में कहा गया कि स्पीकर ने संविधान की 10वीं अनुसूची के तहत इन विधायकों के बीजेपी में शामिल होने को मंजूरी दे दी है।