जनप्रतिनिधि का गैर जिम्मेदाराना रवैया: पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मास्क लगाने के बजाय फेंका, वीडियो वायरल

मास्क फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद आमजन कर रहा तमाम चर्चाएं

दतिया। जहाँ एक ओर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी,मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया सभी से मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं, वहीं शिवराज सरकार में चुनाव हारने के बाद भी सिंधिया के आशीर्वाद से लघु उद्योग निगम की अध्यक्ष बनीं  इमरती देवी का मास्क फेंकने का वीडियो  सामने आया है। मामला ये है कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दतिया में आमजन को मास्क बांट रहे थे, तभी इमरती देवी का काफिला वहाँ से गुजरा। इमरती देवी को बिना मास्क लगाए देखकर जब उन्हें एक कार्यकर्ता ने मास्क दिया तो उन्होंने उसे ले लिया, परंतु जब गाड़ी थोड़ा आगे बढ़ी तो उन्होंने मास्क लगाने के बजाय उसे सड़क पर फेंक दिया। मास्क फेंकने का वीडियो वायरल होने के बाद इस पर आमजन टिप्पणी कर रहे हैं कि एक ओर देश में कोरोना की तीसरी लहर में पॉजिटिव केस लगातार बढ़ रहे हैं एवं आमजन पर प्रशासन मास्क न लगाने पर चालानी कार्रवाई कर रहा है, वहीं जनप्रतिनिधियों का ये रवैया गैर जिम्मेदाराना है।