चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन: ग्वालियर पुलिस ने अनधिकृत वित्तीय लेनदेन में ₹5 लाख जब्त किए
चुनाव संहिता के तहत कड़ी कार्रवाई
चुनाव आचार संहिता को देखते हुए ग्वालियर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार जिले में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिले के हर एक पॉइंट पर पुलिस प्रशासन ने चेकिंग पॉइंट लगा रखा है जिससे कोई भी चुनाव में गड़बड़ी न फैला सके इस बीच आचार संहिता लगने के बाद पैसों के अवैध लेनदेन पर पुलिस की पहली बड़ी कार्रवाई हुई है जिसमें एक्टिवा स्कूटर की डिग्गी से ₹500000 पुलिस ने बरामद किए हैं दरअसल पुलिस द्वारा मुरार के सदर बाजार के ज्वेलर्स संचालक से 5 लाख रुपए की रकम पुलिस द्वारा पकड़ी गई है रकम ग्वालियर के नदी गेट पर पुलिस चेकिंग के दौरान बरामद की है इंदरगंज थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी है पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई रकम सराफा कारोबारी से बरामद हुई है और उनका कहना है कि यह उनकी दुकान की रकम है लेकिन पुलिस को मौके पर कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए जिसके कारण य़ह कारवाई की है और जांच पड़ताल जारी है.
बाईट,,, जांच अधिकारी थाना इंदरगंज