सिंधिया स्कूल में फिर कोरोना ब्लास्ट, 39 नये संक्रमित निकले

पहले मिल चुके हें एक सैकड़ा कोरोना संक्रमित

सिंधिया स्कूल में  फिर कोरोना ब्लास्ट, 39 नये संक्रमित निकले
सिंधिया स्कूल
ग्वालियर। देश के जानेमाने बोर्डिंग स्कूलों में शामिल सिंधिया स्कूल ग्वालियर फोर्ट में कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है, करीब 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस पहले ही आ जाने के बाद दोबारा फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है । रविवार को भी 39 नए केस पॉजिटिव आये हैं जिसमें ज्यादातर स्टाफ एवं उनके परिजन हैं।  सिंधिया स्कूल फोर्ट में काम करने वाले स्कूल के गार्ड , बिजली कर्मचारी , माली व अन्य स्टाफ के जो लोग पॉजिटिव निकले हैं उनमें तिलक सिंह , राम प्रकाश , राम सहाय , भागीरथ , ब्रजपाल , सुरेन्द्र , दिलीप , निशांत , समिता , रेनू , प्रकाश , सुधीर , हरी सिंह कुशवाह , घनश्याम , मीरा , राधा , गीता , अनिल राव , मीना , मेघा , अक्षय , ममता , मुकेश , राकेश , करन , चरन सिंह , सीमा , मलखान सहित अन्य शामिल हैं । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था वाले देश के ख्याति प्राप्त बोर्डिंग स्कूलों में शामिल इस स्कूल में इतनी अधिक संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस आने पर प्रशासन भी चिंता में है साथ ही अभिभावकों भी चिंतित हैं कि यदि स्कूल में कोरोना गाइड लाइन के हिसाब से मास्क, सोशल डिस्टेंस एवं थर्मल स्केनिंग के बाद यदि प्रवेश दिया जा रहा था तो इस तरह का कोरोना ब्लास्ट क्यों हो रहा है और ये संक्रमण बच्चों की संक्रमित न कर दे। ज्ञात हो कि सिंधिया स्कूल  का संचालन केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता वाले बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट द्वारा किया जाता है जिसमें फिल्म स्टार सलमान खान सहित देश कई जानी मानी हस्तियां शिक्षा प्राप्त कर चुकी हैं एवं देश के कई बड़े नामचीन लोगों के बच्चे यहाँ बोर्डिंग में रहकर शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं।