जेएएच में एक बार फिर जिंदा मरीज को मृत बता हटाया वेंटिलेटर

 जेएएच में एक बार फिर जिंदा मरीज को मृत बता हटाया वेंटिलेटर

ग्वालियर। जयारोग्य अस्पताल में 5 दिन में दूसरी बार बड़ी लापरवाही सामने आई है। आईसीयू में भर्ती ब्रेन हेमरेज के एक जिंदा मरीज को वॉर्ड बॉय ने मृत बताकर वेंटिलेटर हटा दिया। परिजनों के हंगामे के बाद उसे दोबारा सपोर्ट सिस्टम में रखा गया। जयारोग्य अस्पताल में एक सप्ताह में यह दूसरी बार डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। अस्पताल के न्यूरो सर्जरी वॉर्ड के आईसीयू में भर्ती एक जिंदा मरीज को मृत मानकर वेंटिलेटर हटाने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार ब्रेन हेमरेज के मरीज शिव कुमार उपाध्याय जयरोग्य अस्पताल के सर्जरी वॉर्ड के आईसीयू में भर्ती थे। उन्हें मृत बताकर वार्ड बॉय ने रात में ऑक्सीजन और वेंटिलेटर को हटा दिया और मरीज को मृत घोषित कर दिया, जब इस बात की जानकारी परिजनों को लगी तो वे मरीज के पास पहुंचे और हंगामा किया। हंगामे को देखकर न्यूरो सर्जन मौके पर पहुंचे तो देखा कि मरीज की सांसे चल रही थी। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को दोबारा से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा। परिजनों का आरोप है कि लगभग 15 मिनट तक मरीज बिना ऑक्सीजन और वेंटीलेटर के रहा। इससे पहले  26 फरवरी को भी एक जिंदा महिला को मृत घोषित कर पीएम के लिए भेज दिया था वहीं इस मामले पर हॉस्पिटल अधीक्षक डॉ. आरकेएस धाकड़ का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जांच की जा रही है।