steroid के दम पर अग्निवीर बनने चले थे, सेना भर्ती में पकड़े गए 115 कैंडिडेट

steroid के दम पर अग्निवीर बनने चले थे, सेना भर्ती में पकड़े गए 115 कैंडिडेट
निदेशक, अग्निवीर भर्ती रैली ने जानकारी देते हुए बताया कि सिविल मेडिकल टीम, ACM (I) राम प्रकाश के साथ भर्ती में आये युवाओं की दौड़ से पहले शारीरिक जांच हुई। हमारी टीम को इस दौरान कुछ युवाओं के शरीर में इंजेक्शन लगाये जाने के निशान मिले।

2 अक्टूबर 22।  सरकार की अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती (Army recruitment under Agniveer scheme)की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए देश के अलग-अलग शहरों में युवाओं का फिजिकल फिटनेस टेस्ट हो रहा है। इस बीच ऐसी खबरें आ रही हैं कि अग्निवीर परीक्षा पास करने के लिए युवा गलत तरीकों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यूपी के आगरा में भर्ती से पहले हुई स्क्रीनिंग में आर्मी ने उन युवाओं की पहचान की है जो स्टेरॉइड इंजेक्शन की डोज लेकर दौड़ लगाने आए थे।

115 की पहचान हुई (115 identified)

सेना की भर्ती करा रहे आफिसर्स के मुताबिक, शुरुआती स्क्रीनिंग में 115 अभ्यर्थी की पहचान की गई है जिन्होंने स्टेरॉयड या किसी और इंजेक्शन की डोज लगवाई थी। ये सभी अभ्यर्थी अलीगढ़ के खैर और एटा के अलीगंज तहसील से नौकरी की दौड़ लगाने आए थे।

टेस्ट से पहले जब मेडिकल टीम ने इन युवाओं की जांच की तो इनके शरीर पर इंजेक्शन लगवाने के निशान मिले। सेना की मेडिकल टीम ने गहराई से जांच की तब पता चला कि ये लोग इंजेक्शन लगवाकर आए थे।

भर्ती प्रकिया से बाहर

सेना की टीम ने ऐसे युवाओं को एक तरफ कर पूछताछ शुरू की। पहले तो ये सभी युवा उन्हें गुमराह करते रहे लेकिन जब सख्ती से बात की गई तो इन लोगों ने सच बोलना शुरू कर दिया। युवाओं ने बताया कि दौड़ में खुद को आगे रखने के लिए स्टेरायड इंजेक्शन लिया है। भर्ती के प्रभारी ने बताया कि स्टेरायड का प्रयोग करने पर इन सभी को रैली से बाहर कर दिया गया है। इन युवाओं का पता ले लिया गया है। अब इनके खिलाफ विधिक और कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। ये सभी अब (out of recruitment process)भविष्य में किसी भी भर्ती की रैली में भाग नहीं ले सकेंगे।

शरीर से भी खिलवाड़

गौरतलब है कि कोरोना महामारी की वजह से एक लंबे अंतराल के बाद सेना में भर्ती की प्रक्रिया शुरू हुई है। ऐसे में महीनों से तैयारी कर रहे युवा मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। लेकिन भर्ती के लिए गलत रास्ते का इस्तेमाल करके वो ना सिर्फ अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं बल्कि अपने शरीर से भी खिलवाड़ कर रहे हैं।