दिल्‍ली पुलिस का बड़ा खुलासा, एमपी से लाकर दिल्‍ली एवं एनसीआर में बेचते थे हथियार

अवैध हथियार सिंडिकेट गिरफ्तार कासिम ने कहा- 500 से अधिक हथियारों की सप्लाई कर चुका

दिल्‍ली पुलिस का बड़ा खुलासा, एमपी से लाकर दिल्‍ली एवं एनसीआर में बेचते थे हथियार

नई दिल्‍ली। देश की राजधानी दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गत दिवस अंतरराज्यीय अवैध हथियारों के सिंडिकेट का खुलासा किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्पेशल सेल के डीसीपी जसमीत सिंह का कहना है कि मध्य प्रदेश के सेंधवा, खरगोन, धार और बुरहानपुर से हथियार लाकर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई किया जा रहा था। दिल्ली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जाल बिछाकर कासिम नाम के एक कुख्यात हथियार तस्कर को राजधानी के एमबी रोड पर प्रह्लादपुर क्षेत्र से पकड़ा है। यहां पर किसी को हथियारों की सप्लाई करने आया था। उसके बैग से 10 पिस्टल और 20 कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ के दौरान आरोपी कासिम ने बताया कि उसे मध्‍य प्रदेश में जिला बड़वानी के कुख्यात हथियार तस्कर और हथियार बनाने वालों हथियारों की खेप मिली थी। कई वर्षों से दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा और पश्चिम यूपी में अवैध हथियारों और कारतूस की सप्लाई कर रहा है।  कासिम से पूछताछ में पता चला है कि वह पिछले तीन साल में दिल्ली-एनसीआर में 500 से अधिक हथियारों की सप्लाई कर चुका है।