गाय का 4 घंटे चला ऑपरेशन, पेट से निकली लगभग सौ किलो प्लास्टिक और जानें क्या-क्या?
गौशाला में गाय के ऑपरेशन की जो तस्वीर सामने आ रही हैं वो बेहद डरावनी है। एक गाय के ऑपरेशन कर उसके पेट से लगभग सौ किलो पॉलीथिन निकाली जा रही है, इसके अलावा लोहे की कीले, लेजम तथा अन्य अप्सिस्ट भी निकले हैं।
डॉक्टरों ने 4 घंटे के ऑपरेशन के बाद गाय के पेट से सौ किलो पॉलीथिन का कचरा निकाला।
ग्वालियर के रमौआ स्थित गऊ शाला में दिल को झकझोर देने वाला एक मामला सामने आया है. गायों को हम जाने अनजाने में क्या खिला रहे है इससे जुड़ा यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसके बारे में सुनकर और तस्वीरें देखकर आप भी चौंक जाएंगे. जी हां, मंत्रा चेरिटेबल फाउण्डेशन द्वारा संचालित गऊशाला में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉक्टर मुकेश कटारे के द्वारा एक गाय का पेट का ऑपरेशन किया गया है, 4 घंटे चले इस ऑपरेशन के बाद वरिष्ठ पशु चिकित्सक मुकेश कटारे ने बताया है कि गाय के पेट से ऑपरेशन के दौरान लगभग सौ किलो प्लास्टिक की थैलियां निकली है. साथ ही लोहे की नुकीली कीलें, लेजम इत्यादि भी निकली है. गाय की सर्जरी करने वाले डॉ. मुकेश कटारे ने बताया कि सर्जरी सफल रही और गाय खतरे से बाहर है। डॉक्टर कटारे ने बताया कि गाय के पेट के चारो चेंबर को साफ करने में लगभग चार घंटे लग गए जिसमें ज्यादातर पॉलिथीन ही निकली। डॉक्टर ने पुनः बताया कि गाय जैसे पशुओं का पाचन तंत्र थोड़ा कॉम्प्लेक्स होता है और अगर पॉलीथिन गाय के रुमन से चिपक जाए तो गैस पास नही होने के कारण से पेट फूल जाता है जिससे मौत हो सकती है, कई प्रकरणों में गायों के पेट में इतना कचरा जमा हो जाता है कि चारे के लिए जगह ही नहीं बचती और भूख से उनकी मौत हो जाती है.
गाय ने खाना छोड़ा तो कराया ऑपरेशन, फिर निकला लगभग सौ किलो प्लास्टिक और कचरा.
इस गाय ने जनवरी की कड़ाके की ठंड में जवाहर कॉलोनी की सड़क पर बच्चे को जन्म दिया, कॉलोनी वासियों ने नगर निगम, शासन, प्रशासन से लेकर सबके सामने गुहार लगाई पर किसी के कान में जूं नहीं रेंगी, तब मेडिकल शॉप संचालक अजय शंकर सक्सेना ने मंत्र चेरिटेबल फाउण्डेशन से संपर्क कर उनके द्वारा संचालित गौ शाला में गऊ माता को बछिया सहित शिफ्ट किया, जहा कुछ दिन ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद एक बात सामने आई कि गाय चारा नही खा रही क्योंकि उसके पेट में भरी मात्रा में पन्नी भरी पढ़ी है, समय की गंभीरता को देख अजय ने मंत्र चेरिटेबल फाउण्डेशन के माध्यम से गाय की Rumenotomy Surgery करवाई, सबसे अच्छी बात ये है कि आज गाय और बछिया पूर्णतः स्वस्थ है गौमाता चारा खा रही है और बछिया को दूध पिला रही है।
आपके संकल्प से ही बचेगा गऊ वंश, पॉलीथीन का इस्तेमाल पुरी तरह से बंद करे- मंत्रा चेरिटेबल फाउण्डेशन।
अमानक पन्नी पर पूरी तरह वैन है लेकिन धड़ल्ले से बिक रही है। खानापूर्ति के लिए साल या दो साल में एक-दो बार प्रशासन और प्रदूषण विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाता है। इसमें दुकानदार, थोक विक्रेता, फुटकर विक्रेता, व्यापारी, फेरी रेहडी वालों के यहां रैंडम छापे मारकर इनके खिलाफ चालान काटने की कार्यवाही की जाती है। मगर सरकार कितनी गंभीर है इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि कानून के आने के बाद आज तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं की गई है, ना ही किसी को सजा दिलवाई गाई है, इसलिए गऊ वंश को बचाने की जिम्मेदारी आपके और हमारे कंधे पर है, हमे चहिए कि पॉलीथीन का इस्तेमाल बंद करे घर से बाहर निकलते वक्त इको फ्रेंडली थैला जरूर अपने साथ ले।F
(For more details watsup at 6267499769)